10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगली हाथियों के कारण मारे गए लोगों के बच्चों का सरकारी स्कूल में नामांकन हो: रघुवर दास

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने निर्देश दिया है कि जिन परिवारों के मुखिया की मौत जंगली हाथियों के हमले के कारण हुई है, उन परिवारों के प्रभावित बच्चों का पढ़ाई-लिखाई के लिए सरकारी स्कूलों में नामांकन कराया जाये. एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस संबंध में सभी उपायुक्तों को […]

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने निर्देश दिया है कि जिन परिवारों के मुखिया की मौत जंगली हाथियों के हमले के कारण हुई है, उन परिवारों के प्रभावित बच्चों का पढ़ाई-लिखाई के लिए सरकारी स्कूलों में नामांकन कराया जाये. एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस संबंध में सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं.

दास ने झारखंड राज्य वन्यजीव पर्षद की बैठक में ये निर्देश दिये . मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि वनों में ही हाथियों को भोजन मिले, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा बांस लगाए जाएं और पानी की व्यवस्था भी की जाए. उन्होंने कहा कि वन्य क्षेत्र में आनेवाले सभी विद्यालयों में बच्चों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाएं ताकि वन और वन्य जीवों के संरक्षण में सहयोग मिल सके.

बैठक में बताया गया कि पलामू टाइगर रिज़र्व में अवैध शिकार की रोकथाम के लिए कानूनी प्रावधानों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. वर्ष 2018-19 के दौरान कुल 6094 हेक्टेयर क्षेत्र में बांस-बखारों की सफाई की गयी. इससे नयी फसल आने में आसानी होगी. इस दौरान विभाग ने 42 हेक्टेयर निजी भूमि पर बांसरोपण और अन्य कार्य किये गये हैं. वनभूमि पर वृहद बांस पुनर्जनन कार्य के तहत अगले तीन साल में राज्य में 5000 हेक्टेयर क्षेत्र में कार्य करने की योजना है. बैठक में वन विभाग के अपर मुख्य सचिव इंदुशेखर चतुर्वेदी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, वैन विभाग के शीर्ष अधिकारियों समेत पर्षद के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें