Advertisement
रांची :पिता के बयान पर होगा यूडी केस, नहीं हुआ पोस्टमार्टम, आज डोरंडा कब्रिस्तान में दी जायेगी मिट्टी
मौत के बाद मोहल्ले में पसरा सन्नाटा, सभी गम में डूबे रांची : हिंदपीढ़ी के नाला रोड निवासी मो सद्दाम की बच्ची फलक की मौत के बाद इस संबंध में हिंदपीढ़ी थाना में उनके बयान पर यूडी (अस्वाभाविक मौत) केस दर्ज किया जायेगा़ अभी वे सभी सदमे में हैं, इसलिए गुरुवार को मिट्टी के बाद […]
मौत के बाद मोहल्ले में पसरा सन्नाटा, सभी गम में डूबे
रांची : हिंदपीढ़ी के नाला रोड निवासी मो सद्दाम की बच्ची फलक की मौत के बाद इस संबंध में हिंदपीढ़ी थाना में उनके बयान पर यूडी (अस्वाभाविक मौत) केस दर्ज किया जायेगा़ अभी वे सभी सदमे में हैं, इसलिए गुरुवार को मिट्टी के बाद यूडी केस दर्ज किया जायेगा़ हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ने बताया कि वे लोग पहुंचे, तो पिता ने कहा कि इस मामले में हमें किसी पर कोई शक नहीं है, इसलिए हम लोग पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते़
आज डोरंडा कब्रिस्तान में दस बजे दी जायेगी मिट्टी
फलक के पिता ने मोहल्ले के लोगों को बताया कि गुरुवार दस बजे डोरंडा कब्रिस्तान में फलक को सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा़ घटना के बाद पूरे मोहल्ले में गमगीन माहौल है और सन्नाटा पसरा हुआ है़ इधर जेवीएम के प्रवक्ता मो नदीम ने कहा कि नगर निगम 2016 से नाला पर ध्यान नहीं दे रहा है़ नाला का स्लैब खुला होने के बाद आम जनता ने नगर निगम को कई बार इस बारे में बताया है़ निगम के अधिकारी ने ठेकेदार को शोकॉज भी किया था, लेकिन उसके बाद भी नाला पर ध्यान नहीं दिया गया़ जिससे कि हादसे में बच्ची की जान चली गयी. इस तरह के हादसे से सब लोगों को संभलने की जरूरत है.
सीओ ने दिये पांच हजार रुपये
रांची सीओ ने अपनी ओर से मृत बच्ची के परिजनों को पांच हजार रुपये की सहायता राशि दी़ उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र होने के कारण मुआवजा का सरकारी प्रावधान नहीं है़ 18 या 18 वर्ष से अधिक के व्यक्ति को सहायता राशि देने का प्रावधान है़, जब वह परिवार का इकलौता कमाने वाला हो.
पीसीआर और हिंदपीढ़ी के युवकों ने निकाला शव
स्वर्णरेखा नदी के पास श्मशान घाट से हिंदपीढ़ी के युवक अबूजर गफ्फारी,जमीन अख्तर, मो शाहबाज आलम, कमर इब्राहिम व पीसीआर -20 की टीम ने फलक को नदी के घाट से निकाला और उसे लेकर गुरुनानक अस्पताल पहुंचे थे़ गुरुनानक अस्पताल में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement