Advertisement
रांची : राज्यभर में ठनका से 11 की मौत
चतरा में चार, चंदवा में दो, बालूमाथ में दो, मनिका, लोहरदगा और गढ़वा में एक-एक की मौत, 12 पशुओं की भी गयी जान रांची : झारखंड में मंगलवार को अलग-अलग जिलों में हुईं वज्रपात की घटना में तीन महिलाओं समेत कुल 11 लोगों की मौत हो गयी. चतरा में चार, चंदवा में दो, बालूमाथ में […]
चतरा में चार, चंदवा में दो, बालूमाथ में दो, मनिका, लोहरदगा और गढ़वा में एक-एक की मौत, 12 पशुओं की भी गयी जान
रांची : झारखंड में मंगलवार को अलग-अलग जिलों में हुईं वज्रपात की घटना में तीन महिलाओं समेत कुल 11 लोगों की मौत हो गयी. चतरा में चार, चंदवा में दो, बालूमाथ में दो, मनिका में एक, लोहरदगा में एक और गढ़वा में एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
चतरा जिले के सदर प्रखंड के भगवनिया गांव में पशु चराने गयी यशोदा देवी (36) व वीणा देवी (48) की मौत हो गयी. असढ़िया गांव में वज्रपात से कबिया देवी और टंडवा के सेरनदाग बाजारटांड़ में बड़कागांव सोनपुर निवासी चरकू राम की मौत हो गयी. वहीं एक दर्जन पशुओं की भी मौत हो गयी.
चंदवा में वज्रपात से दो किसानों की मौत : चंदवा प्रखंड के लाधुप पंचायत अंतर्गत दूधीमाटी गांव के पथलाही टोले में मंगलवार की दोपहर वज्रपात से दो किसानों रैलू गंझू (उम्र 45 वर्ष) व मनोज गंझू (उम्र 30 वर्ष) की मौत हो गयी .
लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र के कोपे निवासी मुनी राम की मौत भी हो गयी. वहीं लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के अकाशी गांव में सिम्बुटोली निवासी गोविंद महली की मौत हो गयी. गढ़वा के कबिसा गांव में आशुतोष यादव की मौत हो गयी. जबकि दिनेश यादव झुलस गये.बालूमाथ के नगडाग्राम में वज्रपात से पांचवीं के छात्र सत्यम की मौत हो गयी. वहीं जावाबार गांव में वज्रपात से रविंद्र यादव (30) की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement