Advertisement
रांची : रिम्स पहुंचते ही मरीज की मौत, ट्रॉली सुपरवाइजर पर पैसे मांगने का आरोप
रांची : रिम्स में मंगलवार को मरीज की मौत के बाद उसके परिजन ने ट्रॉली सुपरवाइजर पर ऑक्सीजन सिलिंडर के बदले 2000 रुपये मांगने का आरोप लगाया है. परिजन का आरोप है कि वे मरीज को 108 एंबुलेंस से लेकर रिम्स पहुंचे और ट्रॉलीमैन को मरीज को उतारने के लिए बुलाया. मरीज को एंबुलेंस में […]
रांची : रिम्स में मंगलवार को मरीज की मौत के बाद उसके परिजन ने ट्रॉली सुपरवाइजर पर ऑक्सीजन सिलिंडर के बदले 2000 रुपये मांगने का आरोप लगाया है.
परिजन का आरोप है कि वे मरीज को 108 एंबुलेंस से लेकर रिम्स पहुंचे और ट्रॉलीमैन को मरीज को उतारने के लिए बुलाया. मरीज को एंबुलेंस में पहले से ही ऑक्सीजन लगा था. परिजनों ने ट्रॉली मैन को ऑक्सीजन सिलिंडर भी लाने को कहा. तभी ट्रॉली सुपरवाइजर आया और कहा िक वह डॉक्टर है, मरीज को कुछ नहीं होगा.
परिजनों ने बताया कि उसने ऑक्सीजन सिलिंडर के बदले 2000 रुपये मांगे गये. इंकार करने पर बिना ऑक्सीजन के ही मरीज को एंबुलेंस से उतार दिया. इसके तुरंत बाद मरीज की मौत हो गयी. इधर रिम्स में तैनात डीएसपी बचनदेव कुजूर ने परिजन के आरोप को निराधार बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement