24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : वीडियो में धार्मिक नारा लगवाने का आरोप लगाया अब कह रहे : जातिसूचक शब्द कह हमला किया

एफआइआर में बदल गया मारपीट और चाकूबाजी में घायल जीजा-साला का बयान रांची : हरमू फल मंडी के पीछे शनिवार को मारपीट, चाकूबाजी और लूटपाट के शिकार हुए जीजा-साला (शेखर राम व बसंत राम) ने प्राथमिकी में अपना बयान बदल दिया है. इसमें कहा गया है कि हम दोनों पर हमला करनेवाले आरोपियों ने उन्हें […]

एफआइआर में बदल गया मारपीट और चाकूबाजी में घायल जीजा-साला का बयान
रांची : हरमू फल मंडी के पीछे शनिवार को मारपीट, चाकूबाजी और लूटपाट के शिकार हुए जीजा-साला (शेखर राम व बसंत राम) ने प्राथमिकी में अपना बयान बदल दिया है. इसमें कहा गया है कि हम दोनों पर हमला करनेवाले आरोपियों ने उन्हें जाति सूचक शब्द कहा. जबकि, इससे पहले घटना के बाद वायरल हुए वीडियो में दोनों ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने उन्हें धार्मिक नारा लगाने के लिए विवश किया और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की. प्राथमिकी में हिंदपीढ़ी के मक्का मस्जिद निवासी काला राजू उर्फ बिरसा (लंगड़ा मोहसीन का भाई) तथा अन्य तीन अज्ञात युवकों को आरोपी बनाया गया है.
अरगोड़ा थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में हरमू के भारत माता चौक निवासी शेखर राम ने आरोप लगाया है कि शनिवार को हरमू फल मंडी के समीप चार युवकों ने उन्हें घेर लिया.
इनमें से काला राजू उर्फ बिरसा ने उन्हें जाति सूचक शब्द कहे और चोरी का आरोप लगाते हुए धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. उसी दौरान आरोपियों ने रामगढ़ के गोला रोड निवासी उसके साला बसंत राम पर चाकू चलाया, जिससे उसके हाथ में गंभीर जख्म हो गया है. आरोपियों ने उसके साले से 1500 रुपये व मोबाइल फोन लूट लिया. इस घटना में शेखर राम को भी गर्दन में गंभीर चोट लगी है. घटना के बाद दोनों ने सेवा सदन अस्पताल में इलाज कराया. रविवार को दोनों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया. इधर, अरगोड़ा थाना की पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की.
24 घंटे के अंदर आरोपियों को करें गिरफ्तार : सांसद : हरमू फल मंडी के पीछे शनिवार को दो लोगों के साथ मारपीट की गयी थी़ रविवार को रांची के सांसद संजय सेठ ने पीड़ित के घर जाकर मुलाकात की और घटना की जानकारी ली़ श्री सेठ ने एसएसपी से बात कर अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया़ उन्होंने कहा हरमू फल मंडी के आसपास अपराधियों व नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. पुलिस ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार करे.
वायरल वीडियो में क्या कहा था भुक्तभोगियों ने
प्राथमिकी दर्ज कराने वाले शेखर राम ने मीडियाकर्मियों के सामने जो बातें कही उसका वीडियो वायरल हुआ है. उसमें शेखर राम ने कहा कि मारपीट करनेवाले चारों आरोपियों ने धार्मिक नारा लगाने के लिए कहा.
उस दौरान वे लोग चाईबासा में मॉब लिंचिंग में मारे गये तबरेज का फोटो दिखाया. फोटो दिखा कर वे धार्मिक नारा लगाने का दबाव बना रहे थे. नारा नहीं लगाने पर उन लोगों ने मारपीट की. वे लाेग दूसरे समुदाय के होने की बात कह कर बार-बार मारपीट कर रहे थे. हम लोग किसी तरह से जान बचा कर भागे और सेवा सदन अस्पताल में इलाज कराया.
जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट की गयी है और चाकू से हमला किया गया है. प्राथमिकी में धार्मिक नारा लगाने की बात नहीं कही गयी है. धार्मिक नारा लगाने की बात कहां से अायी, इसकी जानकारी नहीं है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
प्रभात रंजन बरवार, डीएसपी, हटिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें