18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : उषा मार्टिन से जुड़े 50 लाभुकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया

रामकृष्ण मिशन ने दिया कृषि उद्यमिता का प्रशिक्षण रांची : उषा मार्टिन के ग्रामीण विकास कार्यक्रम से जुड़े 50 लाभुकों को शनिवार को कृषि उद्यमिता के क्षेत्र में प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया. रामकृष्ण मिशन के सहयोग से एक माह तक चले प्रशिक्षण के बाद सभी ग्रामीणों को अनगड़ा पंचायत के सिंगासराई में आयोजित कार्यक्रम के […]

रामकृष्ण मिशन ने दिया कृषि उद्यमिता का प्रशिक्षण
रांची : उषा मार्टिन के ग्रामीण विकास कार्यक्रम से जुड़े 50 लाभुकों को शनिवार को कृषि उद्यमिता के क्षेत्र में प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया. रामकृष्ण मिशन के सहयोग से एक माह तक चले प्रशिक्षण के बाद सभी ग्रामीणों को अनगड़ा पंचायत के सिंगासराई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रमाण पत्र दिया गया. इस दौरान ग्रामीणों को सिलाई एवं कढ़ाई के प्रशिक्षण की जानकारी भी दी गयी. मौके पर कारखाना के एचआर हेड विवेक कृष्ण ने कहा कि उद्यमिता विकास के माध्यम से उषा मार्टिन अपने ग्रामीण लोगों को रोजगार के लिए तैयार कर रही है.
इस प्रशिक्षण की सार्थकता तभी होगी, जब ग्रामीण सीखे हुनर का उपयोग आजीविका संवर्द्धन के साथ आय वृद्धि के लिए करें. मौके पर सीएसआर हेड डॉ मयंक मुरारी ने कहा कि एक माह तक चले प्रशिक्षण के दौरान अनगड़ा पंचायत के 50 महिला एवं पुरुषों को मुर्गीपालन, बकरी पालन, गोपालन, कंपोस्ट व नाडेप निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें