Advertisement
रांची : पहले दिन 154 लोगों ने रिपोर्टिंग कर उड़ान के लिए बुकिंग करायी
हज यात्रा के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन रिपोर्टिंग शुरू रांची : हज यात्रा के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन रिपोर्टिंग गुरुवार से शुरू हो गयी है, जो शुक्रवार (सुबह 10 से एक बजे तक) तक चलेगी. पहली उड़ान के लिए पहले दिन 97 व दूसरी उड़ान के लिए 57 लोगों ने रिपोर्टिंग कर उड़ान के लिए […]
हज यात्रा के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन रिपोर्टिंग शुरू
रांची : हज यात्रा के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन रिपोर्टिंग गुरुवार से शुरू हो गयी है, जो शुक्रवार (सुबह 10 से एक बजे तक) तक चलेगी. पहली उड़ान के लिए पहले दिन 97 व दूसरी उड़ान के लिए 57 लोगों ने रिपोर्टिंग कर उड़ान के लिए बुकिंग करायी है. पहले विमान से 144 व दूसरे विमान से 149 लोग रवाना होंगे. शनिवार की शाम पांच बजे से हज यात्रियों को पासपोर्ट, सिम, टिकट, वीजा, टैग, स्टिकर समेत अन्य सामान दिये जायेंगे.
हज यात्रियों को उड़ान के समय से छह घंटे पूर्व एयरपोर्ट स्थित हज टर्मिनल में आ जाना होगा. यहां सभी प्रकार की जांच प्रक्रिया पूरी की जायेगी. हज यात्रियों को विमान से संबंधित सूचनाएं एसएमएस के माध्यम से भी दी जायेंगी. पहले विमान से जानेवाले हज यात्री शुक्रवार से आने लगेंगे. इधर, हज यात्रियों के कार्यों के निष्पादन के लिए सेंट्रल हज कमेटी मुंबई से तीन लोग रांची आये हैं. 21 जुलाई से यात्रा शुरू होगी. 22 जुलाई की यात्रा के लिए 20 जुलाई से रिपोर्टिंग शुरू होगी.
हज यात्रियों को मक्का में मिलेगा सामान
हज यात्रियों को उनका सामान अब जेद्दा के बदले सीधे मक्का स्थित उनके होटल में मिलेगा. हज हाउस की ओर से हज यात्रियों को एयरपोर्ट ले जाने के लिए दो एसी बस की व्यवस्था की गयी है. हज हाउस में ठहरने की व्यवस्था की गयी है. एक हज यात्री के साथ दो लोगों को यहां रहने की इजाजत दी गयी है. उनके सहयोग के लिए हज कमेटी के लोग व वोलेंटियर भी रहेंगे.
पहले विमान में सबसे अधिक हज यात्री पूर्वी सिंहभूम केपहले विमान में सबसे अधिक हज यात्री पूर्वी सिंहभूम के हैं. यहां से 66 लोग हज पर जा रहे हैं. वहीं धनबाद के 34, चतरा के 33, दुमका के छह व देवघर के पांच हज यात्री हैं. दूसरे विमान में सबसे अधिक 108 हज यात्री बोकारो के हैं.
वहीं रांची के 18, पश्चिमी सिंहभूम के नौ, धनबाद के सात, रामगढ़ के चार, चतरा के दो व पलामू के एक लोग हैं. पहले विमान में सबसे वृद्ध व्यक्ति धनबाद के 79 वर्षीय नदीम खान हैं. वहीं दूसरे विमान में बोकारो के निजामुद्दीन (76 वर्ष) सबसे वृद्ध व्यक्ति हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement