Advertisement
रांची : दो परियोजना निदेशक के कार्यों की जांच की जायेगी
रांची : कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक सुभाष सिंह ने गुमला और चाईबासा के एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी (आत्मा) के परियोजना निदेशक (पीडी) के कार्यों की जांच का आदेश दिया है. इससे संबंधित पत्र श्री सिंह ने गुमला एवं चाईबासा के जिला कृषि पदाधिकारियों को भेजा है. इसमें लिखा है कि योजनाओं का सफल क्रियान्वयन […]
रांची : कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक सुभाष सिंह ने गुमला और चाईबासा के एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी (आत्मा) के परियोजना निदेशक (पीडी) के कार्यों की जांच का आदेश दिया है. इससे संबंधित पत्र श्री सिंह ने गुमला एवं चाईबासा के जिला कृषि पदाधिकारियों को भेजा है.
इसमें लिखा है कि योजनाओं का सफल क्रियान्वयन जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा ही किया जाता है. इसलिए समय-समय पर अात्मा में संचालित योजनाओं का भौतिक व वित्तीय आकलन जरूरी है. श्री सिंह ने लिखा है कि नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन (एनएफएसएम) कि संचालन से पूर्व उपायुक्त की स्वीकृति ली गयी है या नहीं. सामग्री के क्रय में वित्तीय नियमों का पालन किया गया है कि नहीं.
स्टॉक रजिस्टर से लाभुकों की सूची मिलाने और कैश बुक की जांच का आदेश भी दिया गया है. दोनों अधिकारियों द्वारा लिये जा रहे मासिक वेतन को जांचने का आदेश भी हुआ है. यह भी जांच करने का निर्देश दिया गया है कि किसके आदेश से अधिकारी सातवां वेतनमान का लाभ ले रहे हैं. यह भी देखने को कहा गया है कि पदस्थापन के बाद इन अधिकारियों ने कोई इनोवेशन किया है कि नहीं. दोनों जिलों के परियोजना पदाधिकारी बीएयू से 2013 में लियेन पर विभाग में आये हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement