Advertisement
झारखंड पुलिस को एनआइए ने 15 संदिग्धों की सूची भेजी
रांची : नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए ) ने आतंकी संगठन अंसारूल्ला बंगाल टीम (एबीटी) से जुड़े 15 संदिग्ध लोगों की सूची झारखंड पुलिस को उपलब्ध करायी है. एनआइए ने संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए झारखंड पुलिस से सहयोग मांगा है. एनआइए ने झारखंड पुलिस मुख्यालय को भेजे गये खुफिया रिपोर्ट में […]
रांची : नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए ) ने आतंकी संगठन अंसारूल्ला बंगाल टीम (एबीटी) से जुड़े 15 संदिग्ध लोगों की सूची झारखंड पुलिस को उपलब्ध करायी है. एनआइए ने संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए झारखंड पुलिस से सहयोग मांगा है.
एनआइए ने झारखंड पुलिस मुख्यालय को भेजे गये खुफिया रिपोर्ट में लिखा है कि पूर्व में एबीटी ने तीन लोगों को पकड़ा था. इनसे जुड़े केस की जांच एनआइए कर रही थी. एनआइए जांच पूरी करने के बाद इन तीनों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है.
वहीं जांच के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों के नाम के बारे में भी पता चला. संदिग्ध लोग एबीटी से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हो सकते हैं. लेकिन केस में संदिग्ध लोगों के खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले.
इस वजह से उनके खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल नहीं की गयी. लेकिन संदिग्ध लोगों के राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसलिए पुलिस के स्तर से उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखने की आवश्यकता है. उल्लेखनीय है कि विभिन्न आतंकी संगठन से जुड़े लोगों के झारखंड के विभिन्न स्थानों में ठहरने को लेकर झारखंड का नाम चर्चा में रहा है. इसके अलावा रांची सहित झारखंड के विभिन्न स्थानों से कुछ आतंकी भी पकड़े जा चुके हैं.
संदिग्धों का नाम व पता
मुफ्ती उस्मान (जिला चांदपुर, बांग्लादेश), आबिद, सलीम (मीरपुर, ढाका), अब्दुस साबुर (भेरीबाद), रिपन (कोलकाता), शाहजमाल (मुंबई) , ऐमन (न्यू टाउन कोलकाता), रैहान (किशोरगंज, बांग्लादेश), फिरदौस (पश्चिम बंगाल), स्वप्न, हन्ना हुसैन खान (ढाका), राजा मंडल (बांग्लादेश), मो हसन अली (बांग्लादेश), नयन गाजी उर्फ जफर (बांग्लादेश), माजिद (पाकिस्तान).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement