Advertisement
रांची : लीज रद्द होने के डर से खुद ही अवैध निर्माण तोड़ रहे आवंटी
रांची : एचइसी के आवासीय परिसर में दीर्घकालीन लीज पर दिये गये आवासों में रहनेवालों ने खुद ही अवैध निर्माण ध्वस्त करना शुरू कर दिया है. दरअसल, क्वार्टर नंबर बी-43 एवं बी-45 के आवंटी ने अवैध निर्माण किया था. एचइसी प्रबंधन ने पहले इन दोनों को नोटिस जारी किया. इसके बाद दोनों का लीज रद्द […]
रांची : एचइसी के आवासीय परिसर में दीर्घकालीन लीज पर दिये गये आवासों में रहनेवालों ने खुद ही अवैध निर्माण ध्वस्त करना शुरू कर दिया है. दरअसल, क्वार्टर नंबर बी-43 एवं बी-45 के आवंटी ने अवैध निर्माण किया था. एचइसी प्रबंधन ने पहले इन दोनों को नोटिस जारी किया. इसके बाद दोनों का लीज रद्द कर दिया. साथ ही तीन महीने के अंदर क्वार्टर खाली करने का आदेश दिया था. प्रबंधन ने यह भी कहा गया है कि यदि आवंटी अपने अवैध निर्माण को स्वयं हटा लेता है, तो पुन: लीज बहाल की जा सकती है. इसके बाद बी-43 के आवंटी ने मजदूर लगाकर अपना अवैध निर्माण स्वयं हटा रहे हैं, ताकि लीज रद्द होने से बचाया जा सके. मालूम हो कि प्रबंधन ने 50 और आवासों की लिस्ट बनायी है.
वेतन पुनरीक्षण को लेकर यूनियन ने की बैठक
रांची. हटिया मजदूर यूनियन की बैठक रविवार को यूनियन ऑफिस में भवन सिंह की अध्यक्षता में हुई. महामंत्री राजेंद्र कांत महतो ने कहा कि वेतन पुनरीक्षण एक जनवरी 2017 से लंबित है. यूनियन वेतन पुनरीक्षण के लिए अब आर-पार की लड़ाई लड़ेगी. इसके लिए आठ जुलाई से प्लांटों का भ्रमण कर कर्मियों से सर्वसम्मति से आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी. 17 जुलाई को गेट मिटिंग कर आंदोलन की घेाषणा की जायेगी. बैठक में बीएन चौधरी, बिंदेश्वरी सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement