रांची : तबरेज अंसारी को इंसाफ दिलाने के लिए शुक्रवार को रांची के उर्स मैदान में सैकड़ों लोग जुटे थे. सभी ने एकसुर में कहा, ‘नफरत फैलाने वाले चाहे कितना भी जोर लगा ले, गंगा-जमुनी तहजीब की जड़े आज भी मजबूत है, हिंदू-मुस्लिम एकता को कोई हिला नहीं सकता.’ सरायकेला में तबरेज अंसारी के साथ हुई मॉब लिंचिंग के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में विभिन्न समाज के लोग उर्स मैदान में आयोजित जनाक्रोश जनसभा में पहुंचे.
जनसभा को संबोधित करते हुए मुस्लिम नेताओ ने गंगा जमुनी तहजीब की मजबूती का जिक्र किया. वक्ताओं ने कहा की झारखंड में साजिश के तहत मॉब लिंचिंग की जा रही है. अगर इसे रोका नहीं गया तो झारखंड का नाम आगे चलकर मॉब लिंचिंग के लिए जाना जायेगा.
झारखंड तंजीम के अध्यक्ष शमशेर आलम ने कहा कि एक साजिश के तहत राज्य में इस तरह का काम किया जा रहा है. आमया संगठन के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटनाओं ने झारखंडी एकता को कमजोर करने का प्रयास किया है.