13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमाचल में भटक रही है झारखंड गुमला की महिला, तलाश है अपनों की

रांची : झारखंड की रहने वाली फूलकुमारी हिमाचल प्रदेश में भटक रही हैं. फूलकुमारी हिमाचल प्रदेश के घियागी बंजार जिला कुल्लू हिमाचल में भटक रही हैं. फूलकुमारी अपना घर गुमला बताती हैं. वह बताती हैं कि उसके पिता गुमला में रिक्शा चलाते हैं. अपने पिता का नाम राजू बताती हैं और यह भी बताती हैं […]

रांची : झारखंड की रहने वाली फूलकुमारी हिमाचल प्रदेश में भटक रही हैं. फूलकुमारी हिमाचल प्रदेश के घियागी बंजार जिला कुल्लू हिमाचल में भटक रही हैं. फूलकुमारी अपना घर गुमला बताती हैं. वह बताती हैं कि उसके पिता गुमला में रिक्शा चलाते हैं. अपने पिता का नाम राजू बताती हैं और यह भी बताती हैं कि पति गुमला में किसी स्कूल में पढ़ाते हैं.
पिछले दो महीने से वह इस इलाके में भटक रही हैं. गुमला के साथ- साथ वह जिस जगह का नाम बतातीं हैं कि वह जशपुर भी है. फेसबुक पर अजीत सिंह ने इनकी पूरी जानकारी शेयर की और परिवार वालों का पता लगाने की मुहिम शुरू की है. फिलहाल फूलकुमारी होम स्टे श्रृंगी वाटिका के सामने रह रहीं हैं. अगर आप भी फूलकुमारी को उनके परिजनों से मदद मिलाने में मदद करना चाहते हैं इसे सोशल साइट पर साझा करें. अगर आपके पास कोई सूचना है तो 7889258317 पर संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें