17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : फाइव स्टार होटल के लिए आठ ग्रुप ने दिखायी रुचि

रांची : राजधानी में फाइव स्टार होटल खाेलने को लेकर हुई प्री-बिड मीटिंग में आठ होटल समूह ने रुचि दिखायी. सोमवार को झारखंड आवास बोर्ड कार्यालय में तकनीकी विमर्श के दौरान आइटीसी, हयात, रामादा ग्रुप, महिंद्रा होलिडे, लेमन ट्री प्रीमियर, जिंजर होटल, बीके ग्रुप और बीएनआर ने भाग लिया. सोमवार को बोर्ड कार्यालय में प्री-बिड […]

रांची : राजधानी में फाइव स्टार होटल खाेलने को लेकर हुई प्री-बिड मीटिंग में आठ होटल समूह ने रुचि दिखायी. सोमवार को झारखंड आवास बोर्ड कार्यालय में तकनीकी विमर्श के दौरान आइटीसी, हयात, रामादा ग्रुप, महिंद्रा होलिडे, लेमन ट्री प्रीमियर, जिंजर होटल, बीके ग्रुप और बीएनआर ने भाग लिया.
सोमवार को बोर्ड कार्यालय में प्री-बिड मीटिंग बुलायी गयी थी. इसकी अध्यक्षता बोर्ड के प्रबंध निदेशक ब्रजमोहन कुमार ने की. बैठक में शामिल प्रतिनिधियों को होटल आवंटन परियोजना में अब तक हुई कार्रवाई का प्रेजेंटेशन दिया गया.
प्रतिनिधियों ने बिड के लिए निर्धारित शर्तों की जानकारी लेने के साथ ही कई सुझाव भी दिये. होटल इंडस्ट्रीज को 15 जुलाई तक आवेदन करना है, जिसे आइटीसी सहित अन्य कंपनियों ने बढ़ाने की मांग की. ज्ञात हो कि 14 अगस्त को बोर्ड जमीन का ई-ऑक्शन करेगा.राजधानी में फाइव स्टार होटल के लिए झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने 33 लाख प्रति डिसमिल जमीन की कीमत तय की है.
हरमू में सहजानंद चौक के पास दो एकड़ जमीन के लिए बोर्ड ने 66.15 करोड़ रुपये रिजर्व प्राइस रखा है. निविदा की शर्तों के अनुसार होटल संचालकों को बताया गया कि उन्हें दो एकड़ जमीन पर तीन साल के भीतर कंस्ट्रक्शन का काम पूरा करना होगा. इसके तहत कम से कम 122 कमरों का पंच सितारा होटल का निर्माण करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें