विधानसभा कोर कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह, कहा
रांची : भाजपा विधानसभा चुनाव में 65 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर मैदान में कूदेगी़ अबकी बार फिर भाजपा सरकार का संकल्प लेकर नेता-कार्यकर्ता चुनावी जंग में जायेंगे़ चुनाव में भाजपा के निशाने पर झामुमो होगा़ संताल परगना और कोल्हान से झामुमो को शिकस्त देने की रणनीति है़
लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 63 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त बनायी है, उसके साथ जिन विधानसभा में पीछे रहे, वहां ताकत झोंकेगे़ सोमवार को राजधानी के कार्निवॉल हॉल में विधानसभा कोर कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नेताओं का उत्साह बढ़ाया और झामुमो पर निशाना साधा़
सीएम ने कहा : देश से वंशवाद खत्म हो गया है. झारखंड की जनता परिवारवाद खत्म करेगी़ दुमका से पिता गये हैं, अब बेटा-बहू भी जायेंगे़ संताल परगना में झामुमो का खाता नहीं खुलेगा़ एक भी सीट नहीं लेने देंगे़
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा में हम 63 विधानसभा सीटों पर आगे थे. मिल कर काम करेंगे तो 70 का लक्ष्य पार करेंगे़ देश में नेहरू के समय से शुरू हुआ वंशवाद खत्म हो गया है़ परिवारवाद, तुष्टीकरण, क्षेत्रवाद के कारण आज कांग्रेस अंतिम सांसें गिन रही है़
उन्होंने कहा जनसंघ से लेकर भाजपा तक की राजनीतिक यात्रा मां भारती को विश्व गुरु बनाने के लिए है़ उन्होंने छह जुलाई से शुरू हो रही सदस्यता अभियान में कार्यकर्ताओं को जुटने और पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया़ श्री दास ने कहा कि सरकार कार्यक्रमों, लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अंत्योदय के लक्ष्य को पूरा करने में लगातार जुटी हुई है़ सरकारी स्तर पर पूरे प्रदेश में सात जुलाई से 15 सितंबर तक जल संचयन अभियान चलेगा़
शहीदों के सपने को साकार करना है : प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विधानसभा कोर कमेटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है़
सबके प्रयास से ही हमने महागठबंधन को करारी मात दी़ हमें विधानसभा चुनाव में 65 से अधिक सीटें जीत कर फिर एक बार प्रदेश में भी मजबूत सरकार बनानी है़ हमें नया भारत के साथ नया झारखंड बनाकर शहीदों, महापुरुषों के सपने को साकार करना है़
संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने विधानसभा कोर कमेटी की तरह ही मंडल कोर कमेटी के गठन करने का निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि हमें हर बूथ को अजेय बूथ बनाना है़ कार्यकर्ता एक-एक बूथ को मजबूत करने में लग जाये़ं उन्होंने कहा कि तीन जुलाई को सभी क्षेत्राें की विधानसभा कोर कमेटी और चार जुलाई को सभी मंडलों की बैठक होगी़
पांच जुलाई तक सभी मंडल कोर कमेटी का गठन कर लिया जायेगा़ बैठक में महामंत्री दीपक प्रकाश, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने, बालमुकुंद सहाय, 20 सूत्री के उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, परमा सिंह, सुबोध सिंह गुड्डू, आदित्य साहू, विधायक अनंत ओझा, जीतूचरण राम, शिवशंकर उरांव, विमला प्रधान, नवीन जायसवाल, मनोज सिंह, मनोज मिश्रा, सुरेंद्र महतो सहित जिलाध्यक्ष और विधानसभा कोर कमेटी के संयोजक, सह-संयोजक के साथ सदस्य मौजूद थे़
भाजपा 25 लाख नये लोगों को जोड़ेगी : पार्टी उपाध्यक्ष व सदस्यता प्रभारी प्रदीप वर्मा ने भाजपा जमीनी स्तर पर संगठन को धारदार बनाने में जुटेगी़
छह जुलाई को पार्टी संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती से शुरू होनेवाले सदस्यता अभियान में 25 लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है़ पार्टी 70 हजार सक्रिय सदस्य बनायेगी, जो संगठन के कामकाज से जोड़े जायेंगे़
