Advertisement
रांची छात्रा हत्याकांड: आरोपी को रिमांड पर लेगी सीबीआइ
रांची : बूटी बस्ती निवासी बीटेक की छात्रा की हत्या के आरोपी राहुल राज उर्फ रॉकी राज उर्फ अंकित राज उर्फ अार्यन उर्फ राज श्रीवास्तव को सीबीआइ रिमांड पर लेगी़ सीबीअाइ ने शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने उसे 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया था़ जानकारी के मुताबिक आरोपी […]
रांची : बूटी बस्ती निवासी बीटेक की छात्रा की हत्या के आरोपी राहुल राज उर्फ रॉकी राज उर्फ अंकित राज उर्फ अार्यन उर्फ राज श्रीवास्तव को सीबीआइ रिमांड पर लेगी़ सीबीअाइ ने शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने उसे 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया था़
जानकारी के मुताबिक आरोपी अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पेरोल पर लखनऊ जेल से नालंदा आया था. इसी बीच मौका देख कर सुरक्षाकर्मियों को शराब पिलायी और वहां से भाग कर रांची आ गया था़ यहां बूटी बस्ती की छात्रा की हत्या करने के बाद यहां से भी फरार हो गया़ वह बूटी बस्ती में एक लॉज में रहता था़
इससे पहले उसने लखनऊ में भी एक लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी. उस मामले में लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा था़ वहीं से वह पेरोल पर नालंदा अपने घर आया था़ इसी बीच रांची में घटना को अंजाम देने के बाद वह वापस लखनऊ भाग गया था, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया और उसे जेल भेज दिया गया़ इधर रांची सीबीआइ उसे पकड़ने के लिए प्रोडक्शन वारंट लेकर लखनऊ पहुंची आैर उसे लेकर रांची पहुंची़ फिर कोर्ट में पेश किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement