Advertisement
रांची : राजद टूटा, विक्षुब्धों ने बनायी नयी पार्टी
नयी पार्टी का नाम ‘राजद लोकतांत्रिक’ रखा गया है जुलाई के पहले सप्ताह तक होगा कमेटी का विस्तार रांची : राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह के खिलाफ बगावत करते हुए पार्टी के विक्षुब्ध नेताओं ने नयी पार्टी का गठन किया है. इसका नाम राजद (लोकतांत्रिक) रखा गया है. राजद के पूर्व अध्यक्ष गौतम सागर […]
नयी पार्टी का नाम ‘राजद लोकतांत्रिक’ रखा गया है
जुलाई के पहले सप्ताह तक होगा कमेटी का विस्तार
रांची : राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह के खिलाफ बगावत करते हुए पार्टी के विक्षुब्ध नेताओं ने नयी पार्टी का गठन किया है. इसका नाम राजद (लोकतांत्रिक) रखा गया है. राजद के पूर्व अध्यक्ष गौतम सागर राणा को इसका अध्यक्ष बनाया गया है. यह निर्णय रविवार को विधानसभा परिसर स्थित सभागार में आयोजित राजद के विक्षुब्ध नेताओं की परिवर्तन सभा में लिया गया. बैठक में राजद से दर्जनों नेताओं ने इस्तीफा दिया.
श्री राणा ने कहा कि यह पार्टी नयी है, लेकिन इसमें सभी पुराने लोग शामिल हैं. जुलाई के पहले सप्ताह तक पार्टी का विस्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यही राजद की असली पार्टी है. पार्टी झारखंड की जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का काम करेगी. राजद लोकतांत्रिक पार्टी की धमक बिहार तक पहुंचेगी.
इस पार्टी से जुड़े लोगों को कुछ लोग धमकी व गाली दे रहे हैं, परंतु पार्टी अपनी ऊर्जा लड़ने में नहीं, बल्कि झारखंड के नव निर्माण में लगायेगी. उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में महागठंबधन के नेताओं से वार्ता कर रणनीति बनायी जायेगी. राष्ट्रीय नेतृत्व की हठधर्मिता के कारण पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी, गिरिनाथ सिंह, जनार्दन एवं मनोज भुइयां पहले ही पार्टी छोड़ चुके हैं.
राजद की अनुशासन समिति ने जिस व्यक्ति (अभय सिंह) को पार्टी से निष्कासित करने की अनुशंसा की, उसे प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया. डॉ मनोज कुमार ने कहा कि झारखंड में अब राजद का नामोनिशान मिट जायेगा. आबिद अली ने कहा कि असली राजद का आज पुनः गठन हो गया. बैठक में अर्जुन यादव, भूतनाथ यादव, कमला देवी, एसडी सिंह, कामेश्वर यादव, शमीम भारती, नसीम अंसारी आदि नयी पार्टी में शामिल हुए.
राजद के नेता व कार्यकर्ता एकजुट : अभय
रांची : प्रदेश राजद अध्यक्ष अभय सिंह ने रविवार को विधानसभा परिसर में गौतम सागर राणा के नेतृत्व में बुलायी गयी बैठक को अवैध करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में राजद के न तो जिलाध्यक्ष शामिल हुए और न ही प्रखंड अध्यक्ष. राजद के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता एकजुट होकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ खड़े हैं. इसका प्रभावशाली असर अागामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement