Advertisement
रांची : गांजा पीने से मना करने पर मजदूर की चाकू मार हत्या
पुलिस ने दो नशेड़ी युवकों को हत्या के आरोप में किया गिरफ्तार कडरू के सरना टोली में रात को हुई घटना मृतक पेशे से मजदूर था रांची : गांजा पीने से रोकने पर नशेड़ी युवकों ने चाकू मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक मंगरू पाहन (30), कडरू सरना टोली का रहनेवाला था. इस […]
पुलिस ने दो नशेड़ी युवकों को हत्या के आरोप में किया गिरफ्तार
कडरू के सरना टोली में रात को हुई घटना
मृतक पेशे से मजदूर था
रांची : गांजा पीने से रोकने पर नशेड़ी युवकों ने चाकू मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक मंगरू पाहन (30), कडरू सरना टोली का रहनेवाला था. इस मामले में पुलिस ने चुटरी और चेरी नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि शुक्रवार की रात करीब आठ बजे अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू सरना टोली में चुटरी और चेरी नामक युवक कुछ और युवकों के साथ गांजा पी रहा था. पास में ही रहने वाले पेशे से मजदूर मंगरू पाहन ने युवकों को मुहल्ला में गांजा पीने से मना किया. इस पर चुटरी और चेरी नामक युवक ने चाकू से मंगरू पर हमला कर दिया. पेट में चाकू लगने से मंगरू गंभीर रूप से घायल हो गया.
लोग उसे पास के अस्पताल ले गये. वहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक के परिवार में पत्नी मानो देवी और चार बच्चे हैं. सुबह में रिम्स में मृतक का पोस्टमार्टम होगा. इसके बाद शव परिजनों को सौंपा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement