17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : डॉ अजय को पार्टी से लेना-देना नहीं, पद से हटायें

आलाकमान से की कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की शिकायत, फुरकान अंसारी बोले रांची : प्रदेश कांग्रेस के कई आला नेता इन दिनों दिल्ली में कैंप कर रहे हैं. कांग्रेस के सांसद धीरज साहू, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, फुरकान अंसारी, प्रदीप बलमुचु, ददई दुबे, रामेश्वर उरांव, जयशंकर पाठक सहित कई नेता प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार […]

आलाकमान से की कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की शिकायत, फुरकान अंसारी बोले
रांची : प्रदेश कांग्रेस के कई आला नेता इन दिनों दिल्ली में कैंप कर रहे हैं. कांग्रेस के सांसद धीरज साहू, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, फुरकान अंसारी, प्रदीप बलमुचु, ददई दुबे, रामेश्वर उरांव, जयशंकर पाठक सहित कई नेता प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार की शिकायत लेकर केंद्रीय नेतृत्व के पास पहुंचे हैं. लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय को जिम्मेदार ठहराया है.
कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व से विक्षुब्ध कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी ने कहा कि हमने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिल कर कहा है कि डॉ अजय को पार्टी से निष्कासित किया जाये. अध्यक्ष पद से केवल हटाने से नहीं होगा, पार्टी से बाहर किया जाये. प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी से लेना-देना नहीं है. श्री अंसारी ने कहा कि डॉ अजय कॉरपोरेट हैं. कर्नाटक का आदमी झारखंड में नहीं चलेगा. इधर, पार्टी नेता श्री बलमुचु ने कहा कि हमने पार्टी के आला नेताओं से मुलाकात की है.
अपनी बातें रखी हैं. पार्टी में जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. नेताओं ने हमारी बातें गंभीरता से सुनी है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार को अध्यक्ष पद से हटाना होगा.
श्री बलमुचु ने कहा कि हम सभी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मिलेंगे. दिल्ली में कुछ राजनीतिक गतिरोध बना हुआ है.
इस गतिरोध के साफ होने बाद झारखंड का मसला श्री गांधी के पास लाया जायेगा.
11 जिलाध्यक्षों के साथ होने का दावा किया
कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी ने कहा कि उनके साथ प्रदेश के 11 जिलाध्यक्ष हैं. सभी जिलाध्यक्षों ने प्रदेश अध्यक्ष को हटाने की मांग की है. सभी जिलाध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष के कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं हैं. लोकसभा चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय ने भाजपा को जीताने का काम किया है. कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता इसको बरदाश्त नहीं करेंगे.
बाेरिया-बिस्तरा बांध कर आये हैं, जब तक नहीं हटायेंगे, तब तक दिल्ली से नहीं जायेंगे
कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी ने कहा कि हम सभी दिल्ली में बोरिया-बिस्तरा बांध कर आये हैं. प्रदेश अध्यक्ष को जब तक नहीं हटायेंगे, यहां से नहीं जायेंगे. झारखंड में कांग्रेस को बर्बाद नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी नेता सुबोधकांत सहाय, प्रदीप बलमुचु, ददई दुबे सहित कई लोग साथ हैं.
झारखंड में पार्टी को हम मिल कर खड़ा करेंगे. कांग्रेस नेता जयशंकर पाठक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में क्या हुआ है, सबको मालूम है. हजारीबाग, धनबाद सहित कई सीटों को लेकर प्रदेश नेतृत्व पर सवाल उठ रहा है. हमने अपनी बातें केंद्रीय नेतृत्व के पास रख दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें