24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रिम्स में 25 दिनों में आ जायेगी मशीन जुलाई से शुरू हो जायेगी हार्ट सर्जरी

रांची : रिम्स के कार्डियोथेरोसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग में हार्ट लंग मशीन खरीदने का रास्ता साफ हो गया है. रिम्स क्रय समिति ने हार्ट लंग मशीन के लिए मैके कंपनी को चुना है. मैके कंपनी ने रिम्स प्रबंधन को आश्वस्त किया है कि 20 से 25 दिन में हार्ट लंग मशीन सीटीवीएस विभाग […]

रांची : रिम्स के कार्डियोथेरोसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग में हार्ट लंग मशीन खरीदने का रास्ता साफ हो गया है. रिम्स क्रय समिति ने हार्ट लंग मशीन के लिए मैके कंपनी को चुना है. मैके कंपनी ने रिम्स प्रबंधन को आश्वस्त किया है कि 20 से 25 दिन में हार्ट लंग मशीन सीटीवीएस विभाग को मुहैया करा देगी.
ऐसे में जुलाई से दोबारा रिम्स में हार्ट की सर्जरी शुरू होने की उम्मीद जग गयी है. मैके कंपनी ने ही राममनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में हार्ट लंग मशीन उपलब्ध करायी है. कंपनी उसी दर में रिम्स को भी मशीन देने को तैयार हो गयी है.
क्रय समिति ने फैसला लिया है कि कंपनी का रांची में सर्विस के लिए इंजीनियर उपलब्ध रहेगा. ऐसे में इसी कंपनी को कार्यादेश दिया जाये. वहीं, कार्डियेक एनेस्थेटिक डॉ मुकेश कुमार ने सीटीवीएस में योगदान दे दिया है. शीघ्र अन्य मैनपावर की कमी को रिम्स प्रबंधन दूर कर लेगा. परफ्यूजनिस्ट व कार्डियेक ओटी टेक्निशियन को भी बहाल करना है. इसके लिए रिम्स प्रबंधन अपने स्तर से बहाली की प्रक्रिया पूरी कर लेगा.
हार्ट लंग मशीन की खरीदारी के लिए मैके कंपनी का चयन किया है. क्रय समिति ने कंपनी का चयन किया है. 25 दिन के अंदर मशीन की खरीदी कर ली जायेगी. जुलाई के अंत तक ऑपरेशन दोबारा शुरू होने की उम्मीद है.
डॉ अंशुल कुमार, विभागाध्यक्ष, कार्डियोलॉजी
रात्रि बाजार में जमकर हुई खरीदारी
बड़ा तालाब के समीप लगे रांची रात्रि बाजार में रविवार को काफी संख्या में लोग पहुंचे. बाजार में लोगों के मनोरंजन के लिए कला संस्कृति विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसका लुत्फ शहरवासियों ने उठाया. मेला स्थल में काफी संख्या में खाने-पीने के स्टॉल से लेकर बच्चों के खिलौने की दुकानें लगायी गयी थीं, जिसका बच्चों ने भरपूर लुत्फ उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें