Advertisement
रांची : लोकसभा चुनाव में मिली हार पर हुई समीक्षा, विस चुनाव साथ लड़ेंगे या अकेले, फैसला आज
केंद्रीय समिति की दो दिवसीय बैठक आरंभ, रणनीति बनाने पर हो रही है चर्चा रांची : झामुमो केंद्रीय समिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार को शुरू हो गयी. बैठक में सभी जिला अध्यक्ष लेकर विधानसभावार प्रभारी मौजूद हैं. हरमू के सोहराय भवन में शुरू हुई बैठक 16 जून को समाप्त होगी. अध्यक्षता पार्टी सुप्रीमो शिबू […]
केंद्रीय समिति की दो दिवसीय बैठक आरंभ, रणनीति बनाने पर हो रही है चर्चा
रांची : झामुमो केंद्रीय समिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार को शुरू हो गयी. बैठक में सभी जिला अध्यक्ष लेकर विधानसभावार प्रभारी मौजूद हैं. हरमू के सोहराय भवन में शुरू हुई बैठक 16 जून को समाप्त होगी. अध्यक्षता पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन कर रहे हैं.
बताया गया कि बैठक में एक-एक विधानसभावार प्रभारी से लोकसभा चुनाव परिणाम पर रिपोर्ट ली जा रही है. किस बूथ पर कितना वोट मिला, नहीं मिला तो क्यों नहीं मिला. दुमका, गिरिडीह और जमशेदपुर में हार के कारणों पर खासतौर पर चर्चा की जा रही है.
प्रभारी से यह भी पूछा गया कि गठबंधन दलों का कितना सहयोग मिला, उनका वोट ट्रांसफर हुआ या नहीं. क्या विधानसभा चुनाव गठबंधन के साथ लड़ना उचित रहेगा या नहीं. सूत्रों ने बताया कि पहले दिन ज्यादातर जिला अध्यक्ष हार का ठीकरा गठबंधन दलों के सहयोगियों पर फोड़ रहे थे. वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि झामुमो को अब नये तरीके से चुनाव लड़ना होगा. पारंपरिक तरीके को छोड़ना होगा. वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना था कि झामुमो ने अपने पारंपरिक तरीके को छोड़ दिया है जिसके कारण कई कोर वोटर भी खिसके हैं.
बैठक के बाबत पूछे जाने पर झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि शनिवार को केवल रिपोर्ट ली गयी. अगले दिन गठबंधन पर मंथन होगा. रविवार को ही पार्टी अपने अगले कदम की घोषणा करेगी. यदि पार्टी गठबंधन के साथ चलना चाहेगी तो गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. पर नेतृत्व झामुमो का ही होगा. पार्टी गठबंधन से अलग लड़ना चाहेगी तो इसकी रणनीति पर चर्चा रविवार को ही होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement