कांके : बुढ़मू थाना क्षेत्र के मोती ईंट भट्ठा में काम करनेवाले छत्तीसगढ़ के 10 मजदूर परिवारों को संचालक ने नौ माह का बकाया मजदूरी मांगने पर भट्ठा से भगा दिया. इसके बाद मजदूर अपने परिवार और बच्चों के साथ 40 किमी पैदल चल कर शुक्रवार तड़के ब्लॉक चौक कांके पहुंचे. राहगीरों ने मजदूरों की मनोदशा देख उन्हें समाजसेवी लालचंद सोनी के पास भेजा. सोनी ने इनके खाने-पीने की व्यवस्था की.
Advertisement
40 किमी पैदल चलकर पहुंचे कांके ब्लॉक
कांके : बुढ़मू थाना क्षेत्र के मोती ईंट भट्ठा में काम करनेवाले छत्तीसगढ़ के 10 मजदूर परिवारों को संचालक ने नौ माह का बकाया मजदूरी मांगने पर भट्ठा से भगा दिया. इसके बाद मजदूर अपने परिवार और बच्चों के साथ 40 किमी पैदल चल कर शुक्रवार तड़के ब्लॉक चौक कांके पहुंचे. राहगीरों ने मजदूरों की […]
इनकी व्यथा सुनने के बाद कांके बीडीओ, थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह, बुढ़मू लालजी यादव व श्रम अधिकारियों को सूचना दी. सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए बीडीओ ज्ञानशंकर जयसवाल,श्रम अधिक्षक रंजीत कुमार, श्रम इंस्पेक्टर रामेश्वर, शुक्ला कामेश्वर प्रसाद, जिप सदस्य मोजिबुल अन्सारी व कांके थाना प्रभारी ने अथक प्रयास कर भट्ठा मालिक सोनालाल महतो को कार्यालय बुलाकर बातचीत की.
घंटों बातचीत के बाद निर्णय हुआ कि मजदूरों के बकाया राशि में से 159365 रुपये तत्काल दिया, जिसे अधिकारीयों ने 10 परिवारों के बीच बांट दिया. वहीं, बाकि बचे 328500 रुपये एक सप्ताह के अंदर बीडीओ कार्यालय में जमा करेंगे. नहीं करने पर अधिकारी कानुनी कार्रवाई भट्ठा मालिक पर करेंगे.
दलाल ने पहले ही ले लिए थे लाखों रुपये : संचालक
भट्ठा मालिक सोहनलाल महतो ने अधिकारियों के समक्ष बताया कि मजदूरों का दलाल छत्तीसगढ़ निवासी नागेश्वर रत्नाकर मजदूरों को भट्ठा में भेजने से पूर्व लाखों रुपये मजदूरों को भुगतान देने के नाम पर ले चुका है. लेकिन मजदूरों के अनुसार इन्हें भुगतान नहीं किया है, जिसके कारण यह मामला बढ़ा.
…और गश खाकर गिर गया वृद्ध मजदूर
50 वर्षीय मजदूर फकीर लाल दोपहर 3 बजे अचानक गश खाकर बेहोश हो गया. इसे तुरंत ब्लॉक चौक से लालचंद सोनी व इनके साथियों ने इन्हें कांके जेनरल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
बुढ़मू के जंगलों में हैं दर्जनों अवैध ईंटा भट्ठा
श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, इंस्पेक्टर रामेश्वर शुक्ला ने बताया कि बुढ़मू थाना क्षेत्र के जंगलों में दबंगों के सहयोग से दर्जनों अवैध ईंट भट्ठा संचालित हैं, जहां बाहर के मजदूर कार्य करते हैं. खनन विभाग के अधिकारी सब जानते हुए भी मौन धारण किये हुए हैं. इन ईंट भट्ठों में अवैध कोयले की सप्लाई भी होती है.
मजदूरों के साथ महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे भी हैं शामिल, सभी गर्मी से बेहाल
समाजसेवी लालचंद सोनी ने दी शरण, खाने-पीने की भी व्यवस्था करायी
एक मजदूर दोपहर में हुआ बेहोश, कांके जेनरल हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
बीडीओ की पहल पर मजदूरों को तत्काल हुआ 1.59 लाख रुपये का भुगतान
बकाया 3.28 लाख एक सप्ताह के अंदर भुगतान करने का दिया आश्वासन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement