28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर एम्स के आधार पर तीनों नये मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दिलाने का होगा प्रयास

रांची : राज्य के नवनिर्मित तीन मेडिकल कॉलेज हजारीबाग, पलामू और दुमका को एमसीआइ ने मान्यता नहीं दी है, जिसके कारण इस सत्र से यहां एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होने में शंका है. हालांकि राज्य सरकार फिर से मान्यता दिलाने के लिए प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पिछले दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री […]

रांची : राज्य के नवनिर्मित तीन मेडिकल कॉलेज हजारीबाग, पलामू और दुमका को एमसीआइ ने मान्यता नहीं दी है, जिसके कारण इस सत्र से यहां एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होने में शंका है. हालांकि राज्य सरकार फिर से मान्यता दिलाने के लिए प्रयास कर रही है.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पिछले दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मुलाकात कर इस मुद्दे पर बात भी की थी. केंद्रीय मंत्री ने पुनर्विचार का आश्वासन दिया था. अब सरकार पुन: एमसीअाइ के पास मान्यता देने के लिए आग्रह करेगी. जिससे कि राज्य में मेिडकल की पढ़ाई को लेकर नयी बुनियाद तैयार हो सके.
एमसीआइ ने कहा-तीनों मेडिकल कॉलेज में नहीं हैं प्राध्यापक
एमसीअाइ ने हजारीबाग, पलामू और दुमका मेडिकल कॉलेज के लिए यह कहकर मान्यता नहीं दी है कि यहां प्राध्यापकों की नियुक्ति नहीं हो सकी है. संस्थान से जुड़े सदर अस्पतालों में बेडों की संख्या कम है. भवन को भी अधूरा बताया गया है. इन तीनों मेडिकल कॉलेज में 100-100 सीटों के लिए आवेदन दिया गया था.
दूसरी ओर देवघर एम्स को 50 सीटों के लिए मान्यता दी गयी है. यहां दाखिले की प्रक्रिया भी एम्स द्वारा आरंभ कर दी गयी है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि एम्स का न तो अपना भवन है और न ही कोई अस्पताल जुड़ा हुआ है.
फिर भी देवघर एम्स को मान्यता दे दी गयी, जबकि तीनों मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति की प्रक्रिया जेपीएससी के माध्यम से चल रही है. भवन भी तैयार है और अस्पतालों का जीर्णोद्धार हो रहा है. इसके बावजूद मान्यता नहीं दी गयी. अब सरकार, एमसीआइ के पास देवघर एम्स को जैसे मान्यता मिली है, उसी आधार पर तीनों मेडिकल कॉलेज को भी मान्यता देने का आग्रह करेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें