रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शहर में बन रहे फ्लाईओवर के काम में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर कोई समस्या नहीं है, वहां तत्काल काम शुरू किया जाये. साथ ही कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो, न ही आम लोगों को कोई परेशानी हो. श्री दास ने शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में कांटाटोली और रातू रोड फ्लाईओवर निर्माण की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिये.
रांची को जाम मुक्त बनाना, हमारी सरकार की प्राथमिकता है। फ्लाइओवर निर्माण कार्य के दौरान आवागमन की असुविधा न हो इसका पूरा ख्याल रखें, अधिकारी स्पॉट विजिट करके देखें कि वहां उत्पन्न हो रही समस्याओं का निराकरण कैसे निकलेगा। pic.twitter.com/Cfv1C3HD21
— Raghubar Das (@dasraghubar) June 14, 2019
मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची में फ्लाईओवर का निर्माण कराना सरकार की प्राथमिकता है. लोगों को ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर के कार्यों में तेजी लाना जरूरी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार ने आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के प्रति तत्परता दिखायी है. सरकार बनने के बाद नगर विकास विभाग के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर कांटाटोली और रातू रोड फ्लाईओवर का डीपीआर तैयार कर निर्माण कार्य शुरू किया गया. जल्द ही और जितने भी फ्लाईओवर से संबंधित परियोजनाएं हैं, उसे भी सरकार धरातल पर उतारेगी.
समीक्षा बैठक में नगर विकास एवं आवास मंत्री सीपी सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह, पथ सचिव केके सोन, रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे, जुडको और एनएचएआई के अधिकारी और संवेदक के प्रतिनिधि मौजूद थे.
कांटा टोली और रातू रोड फ्लाइओवर परियोजना की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, अधिकारियों से समस्याओं का समयबद्ध निपटारा करने और फ्लाइओवर निर्माण में सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है। pic.twitter.com/kNpbCL1Kq0
— Raghubar Das (@dasraghubar) June 14, 2019