मांडर : घर में सोये युवक की गोली मारकर हत्या
14 Jun, 2019 8:45 am
विज्ञापन
मांडर : बाजार टांड़ बस्ती में बुधवार की रात घर में सोये मोजाहिद अंसारी (28 वर्ष) नामक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वह खूंटी के सिलदा गांव का रहनेवाला था. डेढ़ माह से मांडर बस्ती में पत्नी के साथ किराये के मकान में रह रहा था. उसकी कनपट्टी में गोली मारी […]
विज्ञापन
मांडर : बाजार टांड़ बस्ती में बुधवार की रात घर में सोये मोजाहिद अंसारी (28 वर्ष) नामक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वह खूंटी के सिलदा गांव का रहनेवाला था. डेढ़ माह से मांडर बस्ती में पत्नी के साथ किराये के मकान में रह रहा था. उसकी कनपट्टी में गोली मारी गयी थी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
घटना के संबंध में मृतका की पत्नी तबस्सुम खातून ने बताया कि पति-पत्नी सोये थे. इसी क्रम में गोली चलने की आवाज सुनाई दी. जागने पर देखा कि पति खून से लथपथ बिस्तर पर पड़े थे और दो लोग कमरे के दरवाजे से बाहर निकल रहे थे. बाद में उसके शोर मचाने पर अगल-बगल के लोग जुटे. इसकी जानकारी पुलिस को दी.
मांडर थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने बताया कि छानबीन में कमरे की खिड़की को बंद करने के लिए लगायी गयी ईंट हटी हुई पायी गयी है. संभावना है कि अपराधी उसी खिड़की से कमरे में घुसे थे. थाना प्रभारी के मुताबिक मोजाहिद अंसारी का आपराधिक इतिहास रहा है. वह डकैती, आर्म्स एक्ट व चोरी के मामले में खूंटी व तुपुदाना थाना से जेल जा चुका था. उसकी पत्नी तबस्सुम खातून उसके चचेरे भाई फिरोज अंसारी की तलाकशुदा बीवी है.
पहले पति से तबस्सुम खातून के दो बच्चे भी हैं. फिरोज ने करीब आठ माह पहले उसे तलाक दे दिया था. इसके बाद मोजाहिद उससे शादी कर मांडर लेकर आ गया था. तबस्सुम खातून ने बयान में पहले पति फिरोज अंसारी पर ही किसी के साथ मिल कर मोजाहिद की हत्या का आरोप लगाया है.
उसके बयान के आधार पर पुलिस कांके के भिट्ठा में घर बनाकर रह रहे फिरोज अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. तबस्सुम ने कहा है कि करीब एक माह पूर्व फिरोज अंसारी ने उसे फोन पर धमकी दी थी कि पुन: मेरे पास आ जाअो, नहीं तो मोजाहिद को जान से मार देंगे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










