Advertisement
रांची़ : लिव इन रिलेशन में रह रहे युवक ने लगायी फांसी
रांची़ : टाटीसिलवे के चतरा गांव में लिव इन रिलेशन में रहनेवाले विकास दुबे (25) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली़ युवक पलामू के बरकागांव का रहनेवाला था. युवक के भाई प्रकाश दुबे के बयान पर यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. विकास दुबे एक माह पूर्व […]
रांची़ : टाटीसिलवे के चतरा गांव में लिव इन रिलेशन में रहनेवाले विकास दुबे (25) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली़ युवक पलामू के बरकागांव का रहनेवाला था. युवक के भाई प्रकाश दुबे के बयान पर यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.
विकास दुबे एक माह पूर्व अपनी गर्लफ्रेंड को पलामू से टाटीसिलवे आया था़ टाटीसिलवे के चतरा में किराया के घर में रह रहा था़ शनिवार को दोनाें के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था़ उसके बाद युवती उसे छोड़ कर बाजार चली गयी थी़ गुस्से में युवक ने शनिवार की शाम चार बजे के करीब फांसी लगा ली.
बाजार से जब युवती लौटी, तो उसने देखा कि विकास दुबे फंदे से लटका है. युवती के चाचा रांची में ही रहते है़ं उन्हें भी दोनों के लिव इन रिलेशन में रहने की जानकारी थी़ युवक-युवती अंतरजातीय थे़ दोनों के घर वाले शादी के लिए राजी नहीं थे. इसलिए विकास युवती को लेकर पलामू से टाटीसिलवे आ गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement