17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : खेल से तन-मन में ताजगी आयेगी, तनाव दूर होगा

पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, बोले डीआइजी खेल लोगों को शारीरिक रूप से सक्षम बनाता है रांची : कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन में रविवार को तीन दिवसीय (9 से 11 जून तक) दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता (रांची रेंज) का शुभारंभ डीआइजी एवी होमकर ने किया़ इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल को […]

पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, बोले डीआइजी
खेल लोगों को शारीरिक रूप से सक्षम बनाता है
रांची : कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन में रविवार को तीन दिवसीय (9 से 11 जून तक) दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता (रांची रेंज) का शुभारंभ डीआइजी एवी होमकर ने किया़ इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. अच्छे खेल का प्रदर्शन करनेवालों का हौसला बढ़ायें. पुलिस वाले हमेशा तनाव में रहते हैं. ऐसे में खेलकूद में भाग लेने से तन-मन में ताजगी आयेगी और तनाव दूर होगा.
एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि पुलिस के लिए खेलकूद दिनचर्या का हिस्सा है. खेल लोगों को शारीरिक रूप से सक्षम बनाता है. पुलिस विभाग में बेहतर कार्य के लिए जरूरी है कि लोग शारीरिक रूप से सक्षम रहें.
ऐसे में जवानों के लिए खेलकूद का महत्व और बढ़ जाता है. इस अवसर पर सिटी एसपी सुजाता वीणापानी, ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग व ग्रामीण एसपी आशुतोष शेेखर सहित पांचों जिला के पुलिस अधिकारी व खिलाड़ी उपस्थित थे.
प्रतियोगिता में रांची रेंज के पांच जिले रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा व लोहरदगा की टीम भाग ले रही है. इस प्रतियोगिता में फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग, हॉकी, हैंडबॉल व एथलेटिक्स का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पुरुष व महिला दोनों वर्ग की टीम हिस्सा ले रही है.
सह संगठन सचिव अनीश गुप्ता की देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न होगी. इसमें रांची के सार्जेंट मेजर सुबोध गुप्ता, पीएचक्यू के एएसआई निशि पाठक तथा रांची के अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा सभी टीम के सदस्य अहम भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें