17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हज यात्रा के दौरान 45 किलो वजन का सामान ले जायें

रांची : राहत सोसाइटी परास टोली, डोरंडा की ओर से रविवार को राज्य से हज में जा रहे लोगों के लिए रांची में पहला हज प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी महमूद आलम ने की. हज यात्रियों को बताया गया कि उन्हें यात्रा के दौरान 45 किलो वजन तक का लगेज […]

रांची : राहत सोसाइटी परास टोली, डोरंडा की ओर से रविवार को राज्य से हज में जा रहे लोगों के लिए रांची में पहला हज प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी महमूद आलम ने की.
हज यात्रियों को बताया गया कि उन्हें यात्रा के दौरान 45 किलो वजन तक का लगेज दो भागों में ले जाना है. 10 किलो का हैंड लगेज भी ले जा सकते हैं.
लगेज बैग में अपना नाम, मोबाइल नंबर, हवाला नंबर, भारत का आइएसडी कोड और पूरा पता लिखना है. हज के दौरान पैदल चलने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए अभी से ही पैदल चलने की आदत डालें और अधिक से अधिक शारीरिक श्रम करें. इसके अलावा सऊदी सरकार के नियम कानून व हज में किन-किन रस्मों की अदायगी करनी है, उसके बारे में हाजी कैसर, मौलाना फैजी ने विस्तार से बताया. उन्होंने यह भी बताया कि हज के दौरान वहां गर्मी का मौसम रहेगा.
इसे देखते हुए गर्मी से कैसे बचाव किया जाये आदि के बारे में भी बताया गया. हज कमेटी के सचिव परवेज इब्राहिमी ने कहा कि हज कमेटी द्वारा 26 जून को हज हाउस में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. कैंप का आगाज तिलावते कुरआन-ए-पाक से किया गया. प्रशिक्षण शिविर में हाजी इबरार आलम, हाजी बदरूजमा, हाजी अलीमुजमा, हाजी मकसूद आलम सहित अन्य का सहयोग रहा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें