Advertisement
रांची : भोक्ताओं ने बरसाये आस्था के फूल
रांची : मंडा पूजा समिति बोड़ेया अरसंडे कांके में दो दिवसीय फूलखुंदी सह झूलन कार्यक्रम का समापन हुआ. पूजा में 85 भोक्ता और सोक्ताइन शामिल हुए़ सोमवार को भोक्ताओं ने अंगारों पर चल कर आस्था का परिचय दिया़ वहीं, मंगलवार को उन्होंने झूलन में श्रद्धालुओं पर भोले बाबा के प्रसाद के रूप में फूल बरसाये. […]
रांची : मंडा पूजा समिति बोड़ेया अरसंडे कांके में दो दिवसीय फूलखुंदी सह झूलन कार्यक्रम का समापन हुआ. पूजा में 85 भोक्ता और सोक्ताइन शामिल हुए़ सोमवार को भोक्ताओं ने अंगारों पर चल कर आस्था का परिचय दिया़ वहीं, मंगलवार को उन्होंने झूलन में श्रद्धालुओं पर भोले बाबा के प्रसाद के रूप में फूल बरसाये. फूलों को लेने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े. झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति धुर्वा के अध्यक्ष मेघा उरांव व लोरया उरांव ने झूलन कार्यक्रम की शुरुआत की़ आयोजन में टुनू साहू, नितेश गाड़ी, अरविंद साहू, संतू महतो, दीपक केसरी, दीपेन साहू, प्रकाश साहू, सोमा उरांव, शंकर तिवारी, हरिशंकर महतो व अन्य ने योगदान दिया. इधर, पिठोरिया बाजारटांड़ में झूलन सह मेला के साथ मंडा पूजा संपन्न हुआ.
आयोजन में श्री महादेव मंडा पूजा समिति पिठोरिया के पदाधिकारी व सदस्यों की अहम भूमिका रही. नामकुम. टाटीसिलवे के सिलवे पंचायत में शिव मंडा का आयोजन हुआ. छह दिनों तक चलनेवाले इस मंडा पूजा में डागर, उपवास, जनेऊ पूजन के साथ फुलखुंदी व झूलन का भी आयोजन हुआ. कार्यक्रम स्थल पर मेला भी लगाया गया. आयोजन में मनेश महतो, राजेंद्र महतो, मनोज नायक, वरुण महतो, राजकिशोर महतो की अहम भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement