Advertisement
सिकिदिरी : हुंडरू फॉल में बनेगा एडवेंचर पार्क और जिपलाइन एडवेंचर
सिकिदिरी : हुंडरू फॉल में झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से एडवेंचर टूरिज्म के तहत एडवेंचर पार्क व जिपलाइन एडवेंचर का निर्माण किया जायेगा. इसे लेकर मंगलवार को भूमि पूजन किया गया. भूमि पूजन कुच्चू मुखिया संगीता देवी, पंसस पंचमी देवी व हेसातू पंसस महेश गंझू ने संयुक्त रूप से किया. जिपलाइन एडवेंचर […]
सिकिदिरी : हुंडरू फॉल में झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से एडवेंचर टूरिज्म के तहत एडवेंचर पार्क व जिपलाइन एडवेंचर का निर्माण किया जायेगा. इसे लेकर मंगलवार को भूमि पूजन किया गया. भूमि पूजन कुच्चू मुखिया संगीता देवी, पंसस पंचमी देवी व हेसातू पंसस महेश गंझू ने संयुक्त रूप से किया. जिपलाइन एडवेंचर का निर्माण जिपलाइन एक्स लिमिट्स एडवेंचर वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कराया जायेगा. कंपनी के डायरेक्टर सागर पालकर ने बताया कि झारखंड में पहली बार हुंडरू, जोन्हा व पंचघाघ जलप्रपात में एडवेंचर पार्क व जिपलाइन एडवेंचर बनाया जा रहा है. जिसकी लंबाई लगभग दो सौ मीटर होगी.
दो माह में निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा. जिपलाइन के निर्माण से पर्यटक फॉल के ऊपरी भाग में स्वर्णरेखा नदी के इस पार से उस पार जाकर फॉल के मनोरम दृश्य का आनंद उठा सकेंगे. इसके निर्माण से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. जेटीडीसी का राजस्व बढ़ेगा. मौके पर राजकिशोर प्रसाद, बालेश्वर बेदिया, शिवशंकर बेदिया, दशैया बेदिया, मेघनाथ बेदिया, रोहित बेदिया, विष्णु बेदिया, राजेश महतो, हरिचरण बेदिया, कार्तिक बेदिया उपस्थित थे ।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement