Advertisement
रांची : हरमू और विद्यानगर में पानी के टैंकरों की संख्या बढ़ायी जाये
रांची : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव अराधना पटनायक ने हरमू और विद्यानगर में जल संकट को देखते हुए नगर निगम पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि इन क्षेत्रों में पानी बांटने वाले टैंकरों की संख्या बढ़ायी जाये. श्रीमती पटनायक ने यह निर्देश रांची में ड्राइ जोन वाले हरमू एवं विद्यानगर इलाके में जलसंकट […]
रांची : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव अराधना पटनायक ने हरमू और विद्यानगर में जल संकट को देखते हुए नगर निगम पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि इन क्षेत्रों में पानी बांटने वाले टैंकरों की संख्या बढ़ायी जाये. श्रीमती पटनायक ने यह निर्देश रांची में ड्राइ जोन वाले हरमू एवं विद्यानगर इलाके में जलसंकट की समीक्षा करते हुए दी.
नगर निगम के पदाधिकारियों को बताया गया कि पूरे शहर में समस्याग्रस्त वार्डों में 45 टैंकर के माध्यम से लगभग 300 स्थानों पर प्रतिदिन पानी वितरण किया जा रहा है. सचिव ने कहा कि हरमू एवं विद्यानगर ड्राइ जोन में है और आये दिन मीडिया में बातें आते रहती हैं. नगर निगम पदाधिकारी ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा नगर निगम के अभियंता कंट्रोल रूम में कार्यरत हैं. अब तक कुल 50 कंप्लेन प्राप्त हुए, जिसका निबटारा कर दिया गया है.
पटनायक ने पेयजल विभाग एवं नगर निगम के पदाधिकारी सामंजस्य स्थापित कर संकटग्रस्त क्षेत्र का नियमित भ्रमण कर पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में अभियंता प्रमुख श्वेताभ कुमार, नगर निगम के एसीएम गिरिजा शंकर प्रसाद व कई अभियंता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement