Advertisement
रांची : तीन सूत्री मांगों पर लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने हटिया में दिया धरना
रांची : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने तीन सूत्री मांग को लेकर रविवार को हटिया में धरना दिया. एसोसिएशन के महासचिव एमएन प्रसाद ने कहा कि लोको पायलट विषम परिस्थिति में ट्रेनों का परिचालन कर रहे हैं, लेकिन रेलवे बोर्ड इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. श्री प्रसाद ने कहा कि […]
रांची : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने तीन सूत्री मांग को लेकर रविवार को हटिया में धरना दिया. एसोसिएशन के महासचिव एमएन प्रसाद ने कहा कि लोको पायलट विषम परिस्थिति में ट्रेनों का परिचालन कर रहे हैं, लेकिन रेलवे बोर्ड इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
श्री प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय कार्यकारिणी समिति ने 15 व 16 जुलाई को भूख हड़ताल तथा 17 जुलाई से हड़ताल का निर्णय लिया है, जो पूरे देश में होगा. उन्होंने अारएसी 1980 के फार्मूला के अनुसार माइलेज रेट निर्धारण करने, 2016 के बाद सेवानिवृत्त रनिंग कर्मियों के पेंशन में हुई विसंगति को दूर करने, एनपीएस को रद्द कर ओपीएस के तहत पेंशन देने की मांग की. धरना को पारस कुमार, केपी मुंडा, जेएल महतो, रामजीत ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement