हर माह के अंतिम शनिवार को मिलेगा नियुक्ति पत्र : सीएमडी
Advertisement
सीसीएल में अनुकंपा पर 101 को दी गयी नौकरी
हर माह के अंतिम शनिवार को मिलेगा नियुक्ति पत्र : सीएमडी रांची : सीसीएल ने शनिवार को अनुकंपा पर अाधारित (9:3:0) 101 लोगों को नौकरी दी है. इनके परिजनों का निधन हो गया था. शनिवार को कंपनी मुख्यालय के विचार मंच सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएमडी गोपाल सिंह व यूनियन के नेताओं ने आश्रितों […]
रांची : सीसीएल ने शनिवार को अनुकंपा पर अाधारित (9:3:0) 101 लोगों को नौकरी दी है. इनके परिजनों का निधन हो गया था. शनिवार को कंपनी मुख्यालय के विचार मंच सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएमडी गोपाल सिंह व यूनियन के नेताओं ने आश्रितों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया.
इस मौके पर सीएमडी गोपाल सिंह ने घोषणा की कि हर माह के अंतिम शनिवार को अनुकंपा अाधारित नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा. इसी दिन सुबह में वेलफेयर बोर्ड के सदस्यों की बैठक होगी. बैठक के बाद इस कार्यक्रम का आयोजन होगा. यहीं पर शिकायत निवारण कैंम्प का आयोजन भी होगा. इसमें कंपनी के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसमें कंपनी का कोई भी स्टेक होल्डर समस्या लेकर आ सकता है. यहीं पर उसके निवारण का प्रयास होगा.
मौत का कारण पता लगायें : श्री सिंह ने कहा कि सीसीएल कर्मियों की मौत क्यों हो रही है, यह भी जानने की कोशिश करें. इसका विश्लेषण किया जाना चाहिए. इसके निदान पर विचार होना चाहिए. सीएमडी ने कहा कि जो पढ़े-लिखे युवक कैटगरी-1 में योगदान कर रहे हैं, उनका बेहतर उपयोग किया जा सकता है. शनिवार को करीब आधा दर्जन इंजीनियरों ने अनुकंपा के अाधार पर कैटगरी-1 में योगदान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement