रांची : मई महीने में सीसीएल से रिटायर होनेवाले कर्मियों को विदाई दी गयी. कंपनी से अमर प्रसन्ना मुख्य प्रबंधक (कार्मिक), अतुल लाल ठक्कर मुख् प्रबंधक वित्त, अफाक मंजर कार्यालय अधीक्षक और विनोद कुमार राय वरीय वायरलेस ऑपरेटर रिटायर हो गये. कंपनी के सीएमडी गोपाल सिंह ने इन कर्मियों को सेवाकाल प्रमाण-पत्र, ग्रेच्युटी चेक तथा मेडिकल कार्ड आदि प्रदान कर सम्मानित किया.
Advertisement
सीसीएल सिर्फ कंपनी नहीं वृहद परिवार है : सीएमडी
रांची : मई महीने में सीसीएल से रिटायर होनेवाले कर्मियों को विदाई दी गयी. कंपनी से अमर प्रसन्ना मुख्य प्रबंधक (कार्मिक), अतुल लाल ठक्कर मुख् प्रबंधक वित्त, अफाक मंजर कार्यालय अधीक्षक और विनोद कुमार राय वरीय वायरलेस ऑपरेटर रिटायर हो गये. कंपनी के सीएमडी गोपाल सिंह ने इन कर्मियों को सेवाकाल प्रमाण-पत्र, ग्रेच्युटी चेक तथा […]
सीएमपीएफ का भुगतान आरटीजीएस द्वारा शीघ्र करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर सीएमडी ने कहा कि सीसीएल महज एक कंपनी ही नहीं, बल्कि एक वृहद परिवार है. सीसीएल द्वारा कोयला उद्योग में दर्ज की गयी अभूतपूर्व उपलब्धि हमारी टीम वर्क का नतीजा है.
निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्र ने कहा कि आप सभी ने अपना जीवन इस कंपनी को दिया है और आपके योगदान और समर्पण से कंपनी इस ऊंचाई तक पहुंची है. निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) भोला सिंह ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान को याद करते हुए उनकी सराहना की और कहा कि आपके द्वारा रखी गयी नींव पर ही आज सीसीएल विकास की नयी इबारत लिख रहा है. संचालन महाप्रबंधक (कल्याण) विमलेंदु कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन जीएम उमेश सिंह ने किया.
सीएमपीडीआइ से तीन कर्मी रिटायर
मई माह में सीएमपीडीअाइ से तीन कर्मी रिटायर हो गये. रिटायर होनेवालों में महाप्रबंधक कृष्ण कुमार, मुख्य प्रबंधक सुभाष राय और वरीय लैब तकनीशियन कोले उरांव शामिल हैं. कंपनी के निदेशक तकनीकी बीएन शुक्ला और निदेशक आरएन झा ने विदाई दी. संचालन प्रबंधक (कार्मिक) नवीन कुमार सिन्हा और धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (कार्मिक) सुनीता मेहता ने किया.
एचइसी से छह कर्मी सेवानिवृत्त : एचइसी से शुक्रवार को छह कर्मी सेवानिवृत्त हुए. इसमें तीन अधिकारी और तीन कर्मचारी शामिल हैं. सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए सीएमडी एमके सक्सेना ने विदाई समारोह में उज्जवल भविष्य, स्वस्थ रहने तथा परिजन के साथ खुशहाल जीवन की कामना की. सेवानिवृत्त होने वालों में अशोक कुमार दास, अखिलेश कुमार सिंह, मंगल कच्छप, बसंत कुमार बारला, अरुण कुमार व विजय महतो शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement