ePaper

क्राइम कंट्रोल में सहायक साबित होगी होंडा की पहल

31 May, 2019 7:16 am
विज्ञापन
क्राइम कंट्रोल में सहायक साबित होगी होंडा की पहल

रांची : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से सीएसआर के तहत रांची पुलिस को 50 मोटरसाइकिल दी गयी. गुरुवार को इस मौके पर कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन मेें आयोजित कार्यक्रम में डीआइजी एवी होमकर ने कहा कि होंडा कंपनी की यह पहल अपराध पर अंकुश लगाने में मील का […]

विज्ञापन
रांची : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से सीएसआर के तहत रांची पुलिस को 50 मोटरसाइकिल दी गयी. गुरुवार को इस मौके पर कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन मेें आयोजित कार्यक्रम में डीआइजी एवी होमकर ने कहा कि होंडा कंपनी की यह पहल अपराध पर अंकुश लगाने में मील का पत्थर साबित होगी. डीआइजी फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. होंडा कंंपनी का यह सहयोग सराहनीय है.
50 मोटरसाइकिल दस्ता की उपस्थिति से क्राइम कंट्रोल में काफी मदद मिलेगी. जाम के कारण कई बार पीसीआर या पेट्रोलिंग जीप तुंरत घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाती है, लेकिन बाइक दस्ता के होने से रिस्पांस टाइम काफी कम हो जायेगा. कार्यक्रम मेें होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर (जेनरल एंड कॉरपोरेट अफेयर्स) हरभजन सिंह, एसएसपी अनीश गुप्ता, सिटी एसपी सुजाता वीणापाणि, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर सहित कई लोग मौजूद थे़
एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि राजधानी में व्यवसाय का काफी विस्तार हुआ है. ऐसे में अपराध पर अंकुश लगाना रांची पुलिस के सामने एक चुनौती है. होंडा कंपनी की ओर से दी गयी इन 50 बाइक को अपराध के लिए चिह्नित हॉट स्पॉट पर लगाया जायेगा. यह 50 बाइक लोगों को सेफ एंड सिक्योर करने में रांची के लिए वरदान साबित होगा. हरभजन सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा हमारी नैतिक जिम्मेवारी है़
दुर्घटना में घायल लोगों को तुरंत सहायता मिले, तो उनकी जान बच सकती है. देश में हर चार मिनट में दुर्घटना में एक तथा साल भर में देश भर में डेढ़ लाख लोगों की मौत होती है. मोटरसाइकिल दस्ता अपराध नियंत्रण और दुर्घटना में सहायता करेगा. उन्होंने कंपनी की ओर रांची में सेफ्टी राइडिंग स्कूल खोलने व पुलिसकर्मियों के बच्चों की सहायता के लिए स्मार्ट स्कूल खोलने की इच्छा जाहिर की़
रांची-टाटा रोड देख मन व्यथित हो जाता है : हरभजन सिंह
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर (जेनरल एंड कॉरपोरेट अफेयर्स) हरभजन सिंह जमशेदपुर के निवासी हैं. बातचीत में उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती मेरी मां है, लेकिन रांची-टाटा रोड की दुर्दशा देख मन व्यथित हो जाता है. सड़कें विकसित होंगी, तो झारखंड में व्यवसाय विकसित होगा. रांची झारखंड का ताज है.
उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में काफी समय बिताया है. वर्ष 2005 से होंडा कंपनी में हूं. रांची की धरती पर पैर रखते ही अपनी मिट्टी की खुशबू महसूस हुई. ऐसा लगा कि मैं अपने परिवार के पास आ गया हूं. रांची आकर एक अजीब से खुशी मिली. उन्होंने कहा कि ओवरऑल झारखंड की सड़क, लाॅ एंड आर्डर, प्रशासनिक ढांचा काफी अच्छा हो गयी है.
उन्होंने कहा कि रांची आकर जमशेदपुर नहीं जाना काफी खल रहा है, क्योंकि शुक्रवार को चंडीगढ़ पुलिस को 100 बाइक कंपनी की ओर प्रदान की जा रही है, उस कार्यक्रम में शामिल होना आवश्यक है़
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar