रांची : ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉगनेशन (एएनपीआर) तथा रेड लाइन वाॅयलेशन डिटेक्शन (अारएलवीडी) कैमरा द्वारा एक जनवरी 2019 से ई-चालान काटा जा रहा है. एक जून से ऑनलाइन ई-चालान जमा होने लगेगा़ ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि ई-चालान e_chalan.jhpolice.gov.in पर जमा होगा़ वैसे ई-चालान अॉनलाइन जमा लिये जायेंगे, जो एक जून या उसके बाद कटे हो़ं पेटीएम से भी ई-चालान जमा कर सकते है़ं पेटीएम से वैसे ई-चालान जमा किये जायेेंगे, जो विभिन्न ट्रैफिक पोस्ट पर नियमों का उल्लंघन करते ट्रैफिक पुलिस द्वारा पकड़े गये हों.
Advertisement
एक जून से ऑनलाइन जमा होगा ई-चालान
रांची : ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉगनेशन (एएनपीआर) तथा रेड लाइन वाॅयलेशन डिटेक्शन (अारएलवीडी) कैमरा द्वारा एक जनवरी 2019 से ई-चालान काटा जा रहा है. एक जून से ऑनलाइन ई-चालान जमा होने लगेगा़ ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि ई-चालान e_chalan.jhpolice.gov.in पर जमा होगा़ वैसे ई-चालान अॉनलाइन जमा लिये जायेंगे, जो एक जून या […]
गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें ई-चालान ऐप
गूगल प्ले स्टोर से ई-चालान ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें यूजर को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा़ इसके लिए मोबाइल नंबर आवश्यक है़ उसके बाद एक ओटीपी आयेगा़ आेटीपी डालने पर वह व्यक्ति इस ऐप से जुड़ा जायेगा़ इसमें कोई भी व्यक्ति अपने और अपने अभिभावक के एक से अधिक वाहनों का नंबर डाल सकता है़ इस ऐप में वाहन का नंबर डालते ही कितनी बार नियमों का उल्लंघन किया और चालान संबंधी सारी जानकारी मिलेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement