रांची : कांके में कुम्हरिया के पास 33 केवी लाइन का तार टूटने से शनिवार को राजधानी के बड़े इलाके में साढ़े छह घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. राजभवन, कांके, रातू, मोरहाबादी, गांधीनगर, पहाड़ी, कचहरी, अपर बाजार आदि फीडर पर इसका असर पड़ा. सुबह साढ़े 11 बजे के […]
रांची : कांके में कुम्हरिया के पास 33 केवी लाइन का तार टूटने से शनिवार को राजधानी के बड़े इलाके में साढ़े छह घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. राजभवन, कांके, रातू, मोरहाबादी, गांधीनगर, पहाड़ी, कचहरी, अपर बाजार आदि फीडर पर इसका असर पड़ा. सुबह साढ़े 11 बजे के आस-पास तार टूटने की घटना के बाद बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी.
साढ़े छह घंटे बाद शाम छह बजे के करीब बिजली आयी. इस दौरान दूसरे फीडर से रोटेशन के तहत कुछ इलाकों में बिजली दी गयी. इस संबंध में न्यू कैपिटल डिवीजन के एसडीओ पीएन सिंह ने बताया कि गर्मी के चलते सभी फीडर ओवरलोडेड हैं, ऐसे में तार व फीडर इसे झेल नहीं पा रहे हैं.
पूरा तार बदलना पड़ा : तार इतना जर्जर था कि बिजली कंपनी को पूरा तार बदलना पड़ा. इसमें काफी समय लग गया. ऐसे में एक चौथाई शहर में घंटों बिजली गुल रही.
इन इलाकों पर में प्रभावित रही आपूर्ति : पिठोरिया, कांके रोड, रातू रोड, माउंट मोटर, इंद्रपुरी, अलकापुरी, शिव-दुर्गा लेन, बिड़ला मैदान, इंद्रपुरी, कृष्णानगर, खादगढ़ा, पहाड़ी मंदिर, आर्यपुरी, कांके रोड, रेडियम रोड, अपर बाजार, कोकर सुंदरविहार कॉलोनी सहित कई अन्य क्षेत्र.