रांची : वेतन पुनरीक्षण को लेकर एचइसी के कामगार तीन जून से प्लांटों के अंदर नारेबाजी करेंगे. इस संबंध में यूनियन से हटकर एचइसी के 514 स्थायी एवं सप्लाई मजदूरों ने एचइसी के सीएमडी को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन देकर जल्द वेतन पुनरीक्षण करने को लेकर ठोस पहल करने की मांग की है.
वहीं जल्द पहल नहीं करने पर तीन जून से तीनों प्लांटों के अंदर सुबह आठ बजे से 13 मिनट तक शांतिपूर्ण तरीके से नारेबाजी करने की जानकारी दी है. कहा गया है कि नारेबाजी के कारण कर्मी उत्पादन में कमी नहीं आने देंगे. बताया गया कि कर्मियों का वेतन पुनरीक्षण एक जनवरी 2017 से लंबित है. वेतन पुनरीक्षण में करीब दो साल चार माह विलंब हो गया है. ऐसे में मजदूरों में असंतोष है.
पिछले वित्तीय वर्ष 2018-19 में कर्मियों ने उत्पादन बढ़ाकर अपना वादा पूरा किया है, अब प्रबंधन की बारी है. मालूम हो कि वेतन पुनरीक्षण करने को लेकर सभी यूनियनों ने चार्टर ऑफ डिमांड पहले ही सौंप दिया है.