13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे कई अस्पताल व क्लिनिक

सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गयी लिखित जानकारी से हुआ है खुलासा अस्पताल के संचालक बोले : हम आवेदन कर चुके, गलती सिविल सर्जन कार्यालय की रांची : राजधानी के कई अस्पतालों और क्लिनिकों का रजिस्ट्रेशन छह महीने या साल भर या दो महीने पहले समाप्त हो चुका है. फिलहाल ये अस्पताल और क्लिनिक […]

  • सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गयी लिखित जानकारी से हुआ है खुलासा
  • अस्पताल के संचालक बोले : हम आवेदन कर चुके, गलती सिविल सर्जन कार्यालय की
रांची : राजधानी के कई अस्पतालों और क्लिनिकों का रजिस्ट्रेशन छह महीने या साल भर या दो महीने पहले समाप्त हो चुका है. फिलहाल ये अस्पताल और क्लिनिक रजिस्ट्रेशन रिन्यू (नवीकरण) के बिना ही संचालित हैं. इनके संचालक भी रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराने को लेकर संजीदा नहीं दिख रहे हैं.
इसका खुलासा सूचना के अधिकार (आरटीआइ) के जरिये हासिल की गयी जानकारी में हुआ है. अपर बाजार महावीर चौक निवासी ज्योति शर्मा ने यह जानकारी सूचना स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से लिखित रूप में मांगी थी. विभाग ने उन्हें यह ई-मेल पर जानकारी दी है.
विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार शहर के कई अस्पतालों और क्लिनिकों द्वारा रजिस्ट्रेशन रिन्यू नहीं कराया गया है. वहीं, कई ने अपने अस्पताल और क्लिनिक का नाम बदलकर रजिस्ट्रेशन कराया है. हालांकि, संबंधित अस्पतालों और क्लिनिकों के संचालकों का दावा है कि उन्होंने रजिस्ट्रेशन नवीकरण के लिए बहुत पहले ही सिविल सर्जन कार्यालय में आवेदन जमा कर दिया गया था.
ऐसे में अगर पंजीयन नवीकरण नहीं हुआ है, तो इसमें सिविल सर्जन कार्यालय की गलती है. इधर, सदर अस्पताल में अस्पताल व क्लिनिक पंजीयन करनेवाले विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि वैसे अस्पताल व क्लिनिक, जो पंजीयन नवीकरण के लिए अावेदन दिये हैं, उनका नवीकरण कर दिया गया है और उन्हें सूचित भी कर दी गयी है.
इनका रजिस्ट्रेशन हुआ समाप्त
अस्पताल/क्लिनिक पंजीयन समाप्ति
जैसकॉन प्लाजा 30 अप्रैल 2019
पंखुड़ी हेल्थ केयर 30 अप्रैल 2019
जीवन ज्योति डाइग्नोस्टिक 30 अप्रैल 2019
केयर डाइग्नोस्टिक लेबोरेट्री 30 अप्रैल 2019
मातृछाया नर्सिंग होम, सिल्ली 30 अप्रैल 2019
ताैफिक हमजा, पिठोरिया 30 अप्रैल 2019
सोमा नर्सिंग होम, हिनू 30 अप्रैल 2019
कश्यप नर्सिंग होम, रातू 30 अप्रैल 2019
अलसिफा क्लिनिक, पुंदाग 30 मार्च 2019
संजीवनी क्लिनिक, बेड़ो 28 फरवरी 2019
अस्पताल/क्लिनिक पंजीयन की समाप्ति
वैष्णवी पैथोलॉजी 30 दिसंबर 2018
केयर डाइग्नोस्टिक 31 दिसंबर 2018
द्वारिका हॉस्पिटल 31 दिसंबर 2018
न्यू बिरसा नर्सिंग होम 31 मार्च 2018
सदर अस्पताल में अस्पताल व क्लिनिक पंजीयन करनेवाले विभाग के कर्मचारियों ने कहा : जिन अस्पतालों और क्लिनिकों ने दिये थे आवेदन, उनका पंजीयन नवीकरण कर दिया गया, सूचना भी दे दी गयी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें