28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गांव की ओर चली रघुवर सरकार, तीन योजनाओं को 15 अगस्त तक पूरा करने का दिया टास्क

रांची : चुनाव संपन्न होने के साथ ही राज्य सरकार विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में जुट गयी है़ राज्य सरकार अपनी योजनाओं के साथ गांव में पहुंचेगी़ मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के गांवों के लिए तीन योजनाओं को टाइम बांड पूरा करने का निर्देश दिया है़ राज्य के सभी 32 हजार गांव में […]

रांची : चुनाव संपन्न होने के साथ ही राज्य सरकार विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में जुट गयी है़ राज्य सरकार अपनी योजनाओं के साथ गांव में पहुंचेगी़ मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के गांवों के लिए तीन योजनाओं को टाइम बांड पूरा करने का निर्देश दिया है़
राज्य के सभी 32 हजार गांव में स्ट्रीट लाइट, गांव में पेवर ब्लॅाक से सड़क बनाने और प्रत्येक गांव में पेयजल की व्यवस्था होगी़ इन योजनाओं को 15 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है़ सीएम रघुवर दास ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में राज्य सरकार के भावी कार्य योजनाओं की जानकारी पत्रकारों को दी़ उन्होंने बताया कि एक जून से इन योजनाओं पर काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है़
सीएम ने कहा कि एक जून को शिकारीपाड़ा से गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना की शुरुआत होगी़ आधारभूत संरचना को मजबूत करने पर जोर दिया जायेगा़ पेवर ब्लॉक से गांवों में सड़क बनाने की योजना भी जल्द शुरू करने काे कहा गया है़
मुख्यमंत्री ने कहा कि संतालपरगना से लेकर दूसरे जगहों पर चौपाल के दौरान लोगों की खासकर महिलाओं की शिकायत थी कि पेयजल का राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि जिन गांवों में पाइप लाइन से जलापूर्ति की व्यवस्था नहीं है, डीप बोरिंग की जायेगी़ पांच हजार लीटर के टैंक लगाये जायेंगे़ सोलर पैनल रहेगा और नीचे एक टेप लगा होगा़ गांव की महिलाओं को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा़
मुख्यमंत्री श्री दास ने बताया कि कृषि आशीर्वाद योजना की दो किस्तों का पैसा दिया जायेगा़ पहली किस्त जून महीने में दी जायेगी़ अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कैंप लगा कर प्रति एकड़ पांच हजार की दर से किसानों को राशि दी जायेगी़ यह राशि अधिकतम 25 हजार रुपये होगी.
दूसरी किस्त दशहरा के आसपास दी जायेगी़ पैसा सीधे लाभुक के खाते में जायेगी़ ई-नाम में रजिस्ट्रर्ड किसानों को स्मार्ट फोन के लिए दो हजार दिये जायेंगे़ मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य गठन के बाद से आधारभूत संरचना के लिए काम नहीं हुआ़ बिजली हो या फिर गांवों में आधारभूत संरचना का विकास कुछ नहीं किया गया़
पिछली सरकार का कोई विजन नहीं था़ उन्होंने कहा कि कांग्रेस-झामुमो लुट में लगे रहे़ इतिहास और राज्य की जनता इनको कभी माफ नहीं करेगी़ मौके पर भाजपा के उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा व प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव भी मौजूद थे़
आया-राम, गया राम होता रहा, विकास प्रभावित रहा
यह पूछे जाने पर कि राज्य में भाजपा ने ही लंबे समय तक शासन किया, तो फिर इसके लिए किसको जिम्मेवार मानेंगे़ श्री दास ने कहा कि राज्य में आया राम, गया राम होता रहा़ कांग्रेस ने हमेशा सरकार को अस्थिर किया़ 2005 में वह उर्जा मंत्री थे, योजना बनायी़ जब तक योजना धरातल पर उतरती, सरकार गिरा दी गयी़ राज्य को अवसरवादियों ने लुटने का काम किया़
  • 32 हजार गांवों में लगेगा स्ट्रीट लाइट, एक जून को शिकारीपाड़ा से सीएम करेंगे शुरुआत
  • गांव में पेवर ब्लॉक से सड़क बनाने की योजना होगी शुरू, हर गांव में पेयजल की होगी व्यवस्था
  • कांग्रेस-झामुमो को राज्य की जनता माफ नहीं करेगी, विकास के लिए कुछ नहीं किया : रघुवर
पत्रकारों की पेंशन व आवास योजना जल्द
सीएम ने कहा कि पत्रकारों के लिए पेंशन और आवास की योजना पर काम हो रहा है़ इसे भी जल्द लागू किया जायेगा़ राज्य सरकार ने पत्रकारों के लिए राजधानी में बेहतर सुविधा के साथ प्रेस क्लब बनवाया है़ दूसरे जिलों में भी काम चल रहा है़
जून में हज हाउस का उदघाटन
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी में भव्य हज हाउस बन कर तैयार है़ यह देश के चुनिंदा हज हाउस में एक होगा़ जून में इसका उदघाटन किया जायेगा़ पूर्व में झामुमो नेता सह मंत्री हाजी हुसैन अंसारी और उनके बेटे ने इस योजना में भी लूट की़ पहले आठ करोड़ रुपये का हज हाउस बन रहा था़ अब 55 करोड़ रुपये का हज हाउस बन कर तैयार है़ सरकार किसी संप्रदाय या वर्ग के साथ भेदभाव नहीं करती़ सबका साथ, सबका विकास के एजेंडे पर काम हो रहा है़ बाकी लोगों ने मुसलमानों को वोट बैंक समझा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें