Advertisement
रांची-टाटा रोड में दो जगहों पर बनेगा टोल प्लाजा
रांची : रांची-टाटा रोड बन जाने के बाद दो जगहों पर टोल प्लाजा बनेगा. रांची में करमा (विकास) से लेकर टाटीसिलवे-रामपुर होते हुए जमशेदपुर तक सड़क का निर्माण होना है. इस पार्ट में करीब 125 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जाना है. इसे फोर लेन करना है. करमा से रामपुर तक बाइपास का निर्माण […]
रांची : रांची-टाटा रोड बन जाने के बाद दो जगहों पर टोल प्लाजा बनेगा. रांची में करमा (विकास) से लेकर टाटीसिलवे-रामपुर होते हुए जमशेदपुर तक सड़क का निर्माण होना है. इस पार्ट में करीब 125 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जाना है. इसे फोर लेन करना है. करमा से रामपुर तक बाइपास का निर्माण कराया जायेगा. सड़क बन जाने के बाद एनएचएआइ रांची से टाटा के बीच दो जगहों पर टोल प्लाजा लगायेगा.
पहला टोल प्लाजा रांची बाइपास रोड में लगाने पर विचार हुआ है. यानी करमा से रामपुर के बीच उचित स्थान देख कर टोल प्लाजा लगाया जायेगा. दूसरा टोल प्लाजा चौका के आसपास लगाने पर चर्चा हुई है. रांची से जमशेदपुर होते हुए महुलिया तक फोर लेन का निर्माण कराया जा रहा है.
चार पार्ट में इसका काम कराया जायेगा. इसके लिए कंपनियों को कार्यादेश भी दे दिया गया है. वहीं काम शुरू करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति भी मिल गयी है. पहले पार्ट में करमा (विकास) से रामपुर तक, दूसरे पार्ट में रामपुर से चौका, तीसरे पार्ट में चौका से शहरबेड़ा व चौथे पार्ट में शहरबेड़ा से महुलिया तक सड़क को फोर लेन करना है. एनएचएआइ के माध्यम से सड़क बनायी जा रही है. इस पूरी परियोजना पर करीब 1321 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement