Advertisement
…..जब चार्टर्ड प्लेन से रांची पहुंचे धौनी, सपरिवार किया मतदान
रांची : वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया के मेंटर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी ने सोमवार को रांची में अपना वोट डाला. वोट देने के लिए माही पूरे परिवार के साथ अपने स्कूल जेवीएम श्यामली पहुंचे. उनके साथ पिता पान सिंह धौनी, माता देवकी देवी, पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी थी. जीवा को गोद […]
रांची : वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया के मेंटर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी ने सोमवार को रांची में अपना वोट डाला. वोट देने के लिए माही पूरे परिवार के साथ अपने स्कूल जेवीएम श्यामली पहुंचे. उनके साथ पिता पान सिंह धौनी, माता देवकी देवी, पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी थी. जीवा को गोद में लिए माही जवाहर विद्या मंदिर के बूथ संख्या 378 पर पहुंचे और मतदान किया.
इसके पहले वोट देने के लिए वह चार्टर्ड प्लेन से रांची पहुंचे थे. वह आज ही चेन्नई चले जायेंगे. मंगलवार को आइपीएल के क्वालिफायर में धौनी की चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला मुंबई से है. जेवीएम श्यामली में धौनी की एक झलक पाने के लिए लोग अधीर रहे. धौनी के मतदान करने लोग उनका नाम लेकर नारा लगाते रहे. लोग उनके साथ सेल्फी लेना चाहते थे. धौनी ने कई लोगों को सेल्फी लेने का मौका भी दिया. मतदान के बाद वह परिवार के साथ वापस लौट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement