रांची : झारखंड में दूसरे चरण में कुछ स्थानों को छोड़कर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. दूसरे चरण में रांची, कोडरमा, हजारीबाग और खूंटी लोकसभा क्षेत्र के लिए वोट डाले गये. चुनाव आयोग की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार राज्य में 34.14 फीसदी मतदान हुआ. असमें रांची में 62.30 फीसदी, कोडरमा में 65.70 फीसदी, हजारीबाग में 62.91 फीसदी और खूंटी में 64.10 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.
- कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धौनीने रांची के जवाहर विद्या मंदिर मतदान केंद्र पर वोट डाला. उनके साथ उनकी पत्नी और परिवार के लोगों ने भी मत का प्रयोग किया. उन्हें देखने के लिए लोग उत्साहित रहे. इसके अलावा लखनऊ में सहारा श्री सुब्रत राय ने भी मताधिकार का प्रयोग किया.

-क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी मतदान करने के लिए रांची पहुंच गये हैं.
झारखंड में चल रहा है शांतिपूर्ण मतदान, एक बजे तक 45.98 फीसदी वोट पड़े
कोडरमा - 48.70 फीसदी
रांची - 44.69 फीसदी
खूंटी- 45.88 फीसदी
हजारीबाग - 44.56 फीसदी

हजारीबाग में 11 बजे तक 29.05 फीसदी मतदान
बरही - 22.88 फीसदी
बड़कागांव - 31.00 फीसदी
रामगढ़ - 32.50 फीसदी
मांडू - 30.71 फीसदी
हजारीबाग - 27.47 फीसदी
कोडरमा संसदीय क्षेत्र में 11 बजे तक 31.32 फीसदी मतदान
कोडरमा - 32.00 फीसदी
बरकट्ठा - 30.66 फीसदी
धनवार - 27.60 फीसदी
बगोदर - 29.52 फीसदी
जमुआ - 33.77 फीसदी
गांडेय - 35.04 फीसदी
-झारखंड में 11 बजे तक 29.49 फीसदी मतदान
कोडरमा - 30.80 फीसदी
रांची - 30.05 फीसदी
खूंटी - 27.21 फीसदी
हजारीबाग - 29.05 फीसदी
-हजारीबाग लोकसभा के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान फीका. बूथ खाली. शहरी क्षेत्र के बूथों पर नजर आ रहे हैं मतदाता.
-हजारीबाग जिले के दारू प्रखंड के कबिलासी पंचायत के बलिया गांव के लोगों ने वोट का बहिष्कार किया. बूथ संख्या 439 अब तक एक भी वोट नहीं पड़ा है. यह क्षेत्र कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है. गांव में सड़क नहीं बनने के विरोध में ग्रामीणों ने पहले ही वोट बहिष्कार करने की सूचना जिला प्रशासन को दी थी. बीडीओ रामरतन बर्णवाल ने मतदाताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग अपने फैसले पर तटस्थ रहे.
-खूंटी के ग्रामीण मतदान के लिए घरों से निकले. जिनके पास आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र नहीं है, उनके लिए राशन कार्ड ही उनका पहचान पत्र है. मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.


-जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने चुनाव के दौरान संगीन आरोप लगाये हैं. कोडरमा से लोकसभा चुनाव लड़ रहे श्री मरांडी ने कहा कि यह चुनाव पूंजीपतियों के विरोध में है. अब तक के हुए चुनावों में भाजपा पिछड़ती नजर आ रही है. मोदी की संगत अमीरों से है, जबकि राहुल गरीबों के लिए हैं. उन्होंने चुनाव आयोग पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. कहा कि जहां-जहां आदिवासी और मुस्लिम बहुल बूथ हैं, वहां की मशीनों को जान-बूझकर खराब कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस सीट पर झाविमो की जीत पक्की है.
-झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह में किया मतदान

-केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी जयंत सिन्हा ने हजारीबाग में किया मतदान. सिन्हा के खिलाफ कांग्रेस ने गोपाल साहू और भाकपा ने भुबनेश्वर प्रसाद मेहता को उतारा है.

9 AM :झारखंड में पहले दो घंटे में 13.46 फीसदी मतदान
पहले दो घंटे में मतदान
कोडरमा- 12.76 फीसदी
कोडरमा - 13.00 फीसदी
बरकट्ठा - 04.50 फीसदी
धनवार - 15.29 फीसदी
बगोदर - 15.96 फीसदी
जमुआ - 13.37 फीसदी
गांडेय - 15.54 फीसदी
रांची - 15.69 फीसदी
खूंटी - 12.85 फीसदी
खरसावां (ST)- 14.00 फीसदी
तमाड़ (ST)- 13.05 फीसदी
तोरपा (ST)- 14.00 फीसदी
खूंटी (ST)- 12.50 फीसदी
सिमडेगा (ST)- 11.67 फीसदी
कोलेबिरा (ST)- 12.00 फीसदी
हजारीबाग - 12.09 फीसदी
-रामगढ़ प्रखंड के लोधमा ग्राम के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है. बूथ पर लोग नहीं पहुंचे. बूथ पर किसी दल या उम्मीदवार का एजेंट भी नहीं आया. सरकारी रिकॉर्ड में यह गांव न तो रामगढ़ नगर परिषद में है, न ग्राम पंचायत में. गांव का सरकारी नक्शा भी नहीं नहीं है. इससे लोगों में गुस्सा है और उन्होंने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया. लोधमा गांव हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
-ईचागढ़ के टिकर बूथ संख्या 66 में भी मशीन खराब होने के कारण मतदान नहीं हो रहा
-खरसावां के खेलारीसाई सहित बूथ संख्या 172 में 1:20 घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ. यहां से चुनाव लड़ रहे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने मतदान किया. श्री मुंडा ने पत्नी मीरा मुंडा के साथ खरसावां के खेलारीसाई सहित बूथ संख्या 172 में बीजेपी प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने मतदान किया.

-सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार और उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने सिमडेगा के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. मतदाताओं को हरसंभव सहायता उपलब्ध करायी जा रही है.

-निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सुबह से लोग लंबी कतार में लगे हुए हैं. सभी रांचीवासियों से अपील की कि अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र आयें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
-चुनाव आयोग की जिला आइकॉन प्रियंका केरकेट्टा ने किया वोट. सुबह 4:45 बजे से रेड क्रॉस के मतदान केंद्र में कतार में खड़ी थीं.
-रांची के जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने मारवाड़ी वीमेंस कॉलेज में पहले वोटर को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.

-गिंजो ठाकुरगांव, बुढ़मू प्रखंड, बुथ संख्या 127 की पहली वोटर बनी ललिता देवी. उनकी उम्र 85 साल है.
-सिमडेगा में फर्स्टटाइम वोटरों में दिखा जबर्दस्त उत्साह

8:00 AM : सिमडेगा के घोचो टोली के बूथ 141 में पहुंचे डीडीसी, एसपी. मशीन बनाने जा कार्य शुरू.
7:55 AM : सिमडेगा में वोटिंग के प्रति लोगों में भारी उत्साह मतदान केंद्रों में लगी है भीड़

-7:50 AM :खरसावां के बूथ संख्या 171 व 172 में EVM ख़राब. शुरू नहीं हुई है वोटिंग. 171 में अर्जुन मुंडा को करना है मतदान.
रांची : लोकसभा चुनाव के तहत झारखंड में दूसरे चरण और देश में पांचवें चरण का मतदान शुरू हो गया है. रांची,खूंटी, कोडरमा और हजारीबाग मेंमतदाताओंमें जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही सभी लोकसभा क्षेत्रोंमें मतदान केंद्रों पर भारी भीड़है. चार लोकसभा सीटों के लिए 61 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 65,87,028 मतदाता करेंगे. इस चरण में राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडाऔर बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा की किस्मत लॉक हो जायेगी.
इनचार लोकसभा सीटों के लिए कुल 8834 मतदान केंद्र बनायेगये हैं. 22 सुपर जोनल, 60 से ज्यादा जोनल मजिस्ट्रेट और 338 माइक्रो ऑब्जर्वर बनाये गये हैं. कुल क्लस्टर की संख्या 152 जबकि महिला बूथों की संख्या 21 है. बड़े पैमाने पर बूथों की वेबकास्टिंग की जा रही है. इस चरण में रांची से सर्वाधिक 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं, खूंटी सीट से सबसे कम 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. रांची में जहां 19,10,955 मतदाता हैं, वहीं कोडरमा में 18,12,085, खूंटी में 11,99,512 और हजारीबाग में कुल 16,64,476 मतदाता हैं.