35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 : मतदान केंद्रों के लिए रांची से रवाना होने लगे मतदानकर्मी, पीठासीन पदाधिकारी और ऑब्जर्वर

रांची : लोकसभा चुनाव कराने के लिए मतदानकर्मियों और पीठासीन पदाधिकारियों के अलावा ऑब्जर्वर्स को उनके कार्यस्थल तक पहुंचाने का काम शुरू हो गया है. मोरहाबादी मैदान में छोटे-बड़े बसों के अलावा भारी संख्या में ट्रेकर भी खड़े हैं. इन्हीं वाहनों में मतदान केंद्रों के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को रवाना किया जा रहा […]

रांची : लोकसभा चुनाव कराने के लिए मतदानकर्मियों और पीठासीन पदाधिकारियों के अलावा ऑब्जर्वर्स को उनके कार्यस्थल तक पहुंचाने का काम शुरू हो गया है. मोरहाबादी मैदान में छोटे-बड़े बसों के अलावा भारी संख्या में ट्रेकर भी खड़े हैं. इन्हीं वाहनों में मतदान केंद्रों के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को रवाना किया जा रहा है. रांची जिला के अंतर्गत आने वाली लोकसभा सीट के मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी को राजधानी से ही भेजा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : अंतिम सांस तक संघर्ष का संकल्प के साथ शिबू सोरेन ने रांची में जारी किया झामुमो का निश्चय पत्र ‘उठो, लड़ो, बदलो’

वाहन आवंटन कोषांग के वरीय पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन को छोटी-बड़ी 297 गाड़ियां उपलब्ध करायी गयी हैं. गुमला के लिए 70 वाहन भेजे गये हैं. इनमें बड़ी बसें और अन्य वाहन शामिल हैं. मांडर के लिए 55 ट्रेकर उपलब्ध कराये गये हैं. श्री कुमार ने बताया कि चुनाव संपन्न कराने के लिए 186 स्कूल बस उपलब्ध हैं.

इसे भी पढ़ें : JMM नेता हेमंत सोरेन का सवाल, भाजपा लड़ रही है चुनाव या सेना

मनोज कुमार ने बताया कि वाहन मालिकों को आधा भुगतान कर दिया गया है. ड्राइवर और खलासी के नाश्ता एवं भोजन का पैसा भी दे दिया गया है. चुनाव कार्य संपन्न होने के बाद उनका बाकी का भुगतान भी कर दिया जायेगा. सभी बस मालिकों को नकद में भुगतान किया जा रहा है. कई पोलिंग पार्टियां रवाना हो गयी हैं. बाकी भी जाने के लिए तैयार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें