Advertisement
डकरा : लोस चुनाव में भाजपा को सबक सिखायेगी जनता : सुबोधकांत
डकरा : भाजपा के लोग पल-पल नकाब ओढ़ कर आम जनता को धोखा दे रहे हैं. पांच साल उनका पैंतरा पूरे देश ने देखा. अब समय आ गया है कि इनको ऐसी जगह भेज दिया जाये, जहां से ये जनता को धोखा न दे सकें. उक्त बातें रांची से कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय ने डकरा […]
डकरा : भाजपा के लोग पल-पल नकाब ओढ़ कर आम जनता को धोखा दे रहे हैं. पांच साल उनका पैंतरा पूरे देश ने देखा. अब समय आ गया है कि इनको ऐसी जगह भेज दिया जाये, जहां से ये जनता को धोखा न दे सकें. उक्त बातें रांची से कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय ने डकरा वीटीसी मैदान पर आयोजित महागठबंधन की आमसभा में कही. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने कोयला उद्योग का राष्ट्रीयकरण कर कोयला मजदूरों के जीवन में जो क्रांतिकारी परिवर्तन लाया था, उसको मोदी सरकार मिटाने में लगी है. उद्योग का 70 प्रतिशत निजीकरण कर दिया गया है.
जनता अपने वोट के माध्यम से इन्हें रोकने का काम करें. जेवीएम नेता बंधु तिर्की ने कहा कि मोदी सरकार देश के गरीबों को मिटा कर अमीरों को स्थापित करने की मुहिम में जुटी है. आमसभा को नीरज गंझू, सुरेश बैठा, इंदिरा देवी, अब्दुल्लाह अंसारी आदि ने भी संबोधित किया. आमसभा के बाद श्री सहाय ने खलारी, डकरा, राय, बमने, केडी अांबेडकर चौक, बाजारटांड़, करकट्टा, धमधमिया, हेसालौंग, नावाडीह, लपरा, दुली, चामा चौक आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क और बैठक कर मतदाताओं से वोट मांगा.
लोअर बाजार में चला जनसंपर्क : महागठबंधन प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय की जीत को लेकर कांग्रेस के पूर्व सचिव आदित्य विक्रम जायसवाल की अगुवाई में सोमवार को लोअर बाजार क्षेत्र में जनंसपर्क अभियान चला कर लोगों से वोट मांगा गया. अभियान में उनके साथ खलील अहमद, अनिल, राजीव, मेहराब, आसिफ, यश, अादिल, जावेद, अली, इमरान, पुनीत, आयुष, प्रेम, अमरजीत आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement