Advertisement
इटकी : दो और टोलों में डायरिया,70 बीमार, 16 का इलाज बेड़ो में
सिविल सर्जन के निर्देश पर बेड़ो के चिकित्सा दल ने घर-घर जाकर की जांच कुएं में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया, आसपास की साफ-सफाई का निर्देश इटकी : इटकी के चाकबारी आदिवासी टोला में डायरिया विकराल रूप लेता जा रहा है. यहां रोगियों की संख्या बढ़ कर 70 पहुंच गयी है. रविवार को इसने साव टोला […]
सिविल सर्जन के निर्देश पर बेड़ो के चिकित्सा दल ने घर-घर जाकर की जांच
कुएं में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया, आसपास की साफ-सफाई का निर्देश
इटकी : इटकी के चाकबारी आदिवासी टोला में डायरिया विकराल रूप लेता जा रहा है. यहां रोगियों की संख्या बढ़ कर 70 पहुंच गयी है. रविवार को इसने साव टोला व ठाकुर टोला को भी चपेट में ले लिया. गंभीर रूप से पीड़ित 16 लोगों को रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेड़ो बुनियादी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां इलाज के बाद उन्हें देर शाम घर पहुंचा दिया गया.
वहीं अन्य को घर में ही ओआरएस व दवा उपलब्ध करायी गयी. इधर कथित रूप से दूषित हो चुके टोला के एकमात्र कुएं के पानी के सेवन पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है. उक्त कुएं में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया है. कुआं व बोरिंग के अगल-बगल स्थित जल जमाव व गोबर गड्ढा को तत्काल सफाई किये जाने का निर्देश लोगों को दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गंभीर रूप से पीड़ित सुमित उरांव, पंछी, सुकरो, पुष्पा, विकास, बसंती, सोनी, तेतरी, राजा, विश्वनाथ, अंजलि, बुधनी, दशमी, परनो, सुगिया व लखिया का बेड़ो में इलाज कराया गया है. विधायक गंगोत्री कुजूर व प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष राजेश्वर महतो भी डायरिया से बीमार लोगों से मिले. विधायक ने बीमार लोगों के बेहतर इलाज के लिए इटकी में ही कैंप लगाने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया.
खबर छपने पर जागा विभाग
आदिवासी बहुल चाकबारी टोला में दो दिन पूर्व के-दस्त की शिकायत हुई. प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी. सिविल सर्जन के निर्देश पर बेड़ो के चिकित्सा कर्मियों का एक दल टोला पहुंचा व घर-घर जाकर रोगियों की जांच की.
सिर्फ आदिवासी टोला में ही ग्राम प्रधान सुका उरांव सहित 70 रोगियों की सूची तैयार कर इलाज शुरू की गयी. दल ने कुआं व एक निजी बोरिंग का भी निरीक्षण किया. इस दल में एएनएम निरोज मिंज, पूनम टोप्पो, निकहत परवीन, रुकसाना खातून, सबीना खातून, पूनम देवी व पुरुषोत्तम यादव सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement