17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव : गाड़ियां फंसीं चुनाव कार्य में, बारात जाने पर भी आफत

मनोज लाल रांची : लोकसभा चुनाव को लेकर बसों के साथ छोटे कॉमर्शियल वाहनों को जब्त करने का काम शुरू हो गया है. रांची सहित आसपास जिलों से रविवार को बसों को जब्त किया जा रहा है. इसमें छोटे व बड़े बस भी शामिल हैं. झारखंड में पहले चरण का चुनाव 29 अप्रैल को है. […]

मनोज लाल

रांची : लोकसभा चुनाव को लेकर बसों के साथ छोटे कॉमर्शियल वाहनों को जब्त करने का काम शुरू हो गया है. रांची सहित आसपास जिलों से रविवार को बसों को जब्त किया जा रहा है. इसमें छोटे व बड़े बस भी शामिल हैं.

झारखंड में पहले चरण का चुनाव 29 अप्रैल को है. इस दिन पलामू, चतरा व लोहरदगा लोकसभा के लिए चुनाव होना है. वहीं छह मई को रांची, खूंटी, हजारीबाग व कोडरमा संसदीय सीट के लिए मतदान होगा. ऐसे में प्रशासन ने गाड़ियों के प्रबंध का काम तेज कर दिया है. सुरक्षाकर्मियों-मतदान कर्मियों के लिए वाहनों की व्यवस्था की जा रही है.

इस वजह से यात्री वाहनों की संख्या में कमी हो गयी है. केवल रांची जिले को छोटे-बड़े वाहन मिला कर करीब 1300 वाहनों की जरूरत है. वहीं सुरक्षा जवानों को ढ़ोने के लिए 590 (52 सीटर) बसें, 80 (30 सीटर) बसें, 700 ट्रक, टाटा 407 व 409 गाड़ी 500, जीप व सूमो 235, बोलेरो 26स्कॉर्पियो 30 की जरूरत है. पुलिस महानिरीक्षक प्रोविजन ने इतनी गाड़ियों की आवश्यकताएं रांची, जमशेदपुर व धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अफसरों को बतायी है.

अभी लगन का समय है. ऐसे में बड़ी संख्या में शादियां हो रही है. स्थिति है कि लोगों को बारात ले जाने के लिए मुश्किल से गाड़ियां मिल रही है. कईयों को तो गाड़ियां मिल ही नहीं रही है. बिहार या अन्य दूसरे दूरस्थ जगहों पर बारात ले जाने के लिए बस की कमी होती जा रही है.

सुरक्षाकर्मियों ने बतायी जरूरत

बल बस (52 सीट) बस (30 सीट) ट्रक टाटा (407-409) जीप-सूमो बोलेरो स्कॉर्पियो

रांची बल 120 30 150 100 50 10 15

जमशेदपुर 100 25 150 80 50 10 —

धनबाद 110 25 200 100 50 06 15

बोकारो 80 — 100 80 50 — —

नोट : इसके अलावा भी अन्य जिलों के लिए गाड़ियों की मांग हुई है.

पिछले लोकसभा चुनाव में शादी की तिथि रद्द करनी पड़ी थी

एक बस संचालक ने बताया कि पिछली बार लोकसभा चुनाव के दौरान भी यह संकट हुआ था. तब ऐसे मामले देखने को भी मिले थे, जिसमें शादी की तिथि भी रद्द करनी पड़ी थी. बारातियों को ले जाने के लिए गाड़ी नहीं मिली, तो शादी की तिथि आगे बढ़ा दी गयी थी. इस बार ऐसी स्थिति कईयों के साथ होगी.

बस संचालकों ने छूट देने की मांग की

कुछ बस संचालकों ने जिला प्रशासन को पत्र देकर आग्रह किया है कि उनकी बसें मतदान के दो दिन पहले ले ली जाये, फिर मतदान के दूसरे दिन छोड़ दी जाये. उसी तरह दूसरे फेज में भी जब मतदान हो, तो ऐसा ही किया जाये. इससे आवागमन की व्यवस्था ठीक रहेगी.

यात्रियों को होने लगी है परेशानी

रांची : राजधानी के सारे बस स्टैंड में वाहनों की कमी हो गयी है. आइटीआइ बस स्टैंड व कांटाटोली बस स्टैंड से भी रविवार को सामान्य दिनों की तुलना में काफी कम बसें खुली. चुनावी कार्य के लिए गाड़ियां ले लिये जा रहे हैं. इस वजह से यह स्थिति हुई है. ऐसे में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें गाड़ियां मुश्किल से मिल रही है. अभी जो गाड़ियां चल भी रही है, तो उसमे खचा-खच यात्री भर कर ले जाया जा रहा है. बस संचालकों का कहा है कि और दो-चार दिनों बाद तो स्टैंड सूना हो जायेगा. यात्रियों को छोटे-बड़े वाहन नहीं मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें