Advertisement
रांची : शव को कब्र से निकाल कर कराया जायेगा पोस्टमार्टम
पति की मौत पर जताया संदेह रांची : सदर थाना क्षेत्र के बड़गाई निवासी अनवारूल की मौत और अंतिम संस्कार के बाद उसकी पत्नी ने मौत को संदिग्ध बताया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को सदर डीएसपी विकास कुमार पांडेय मामले की जांच करने बड़गाई पहुंचे. क्या कहा मृतक की पत्नी ने […]
पति की मौत पर जताया संदेह
रांची : सदर थाना क्षेत्र के बड़गाई निवासी अनवारूल की मौत और अंतिम संस्कार के बाद उसकी पत्नी ने मौत को संदिग्ध बताया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को सदर डीएसपी विकास कुमार पांडेय मामले की जांच करने बड़गाई पहुंचे.
क्या कहा मृतक की पत्नी ने
जांच के दौरान मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति का शव कुछ दिन पूर्व घर के समीप ही मिला था. अनवारूल और उसके भाई के बीच पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. इसलिए मृतक की पत्नी को आशंका है कि उसके पति के भाई या किसी परिवार वाले ने ही अनवारूल को कुछ खिला कर या जहर देकर संभवत: मार दिया होगा.
मृतक की पत्नी का बयान लेने और मामले की जांच के बाद सदर डीएसपी ने मजिस्ट्रेट की तैनाती कर शव को कब्र से बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया है, ताकि अनवारूल की मौत की वजह स्पष्ट हो सके. रविवार को मजिस्ट्रेट की तैनाती के बाद शव को कब्र से बाहर निकाला जा सकता है.
उल्लेखनीय है कि अनवारूल की पत्नी ने उसकी संदिग्ध मौत की जानकारी दो दिन पूर्व सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ- साथ सदर थाना की पुलिस को दी थी. लेकिन सदर थाना की पुलिस ने जब महिला से यह जानने का प्रयास किया कि क्या उसके पति की हत्या हुई है. तब महिला मामले में कुछ स्पष्ट बता नहीं पा रही थी. इसलिए मामले में गहराई से जांच के लिए शनिवार को सदर डीएसपी को बड़गाई भेजा गया था. सदर डीएसपी ने मृतक के संबंध में आस-पास के लोगों से जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement