10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डर की वजह से सभी भ्रष्टाचारी एक हुए – रघुवर

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को गढ़वा के श्रीवंशीधर नगर, भवनाथपुर और गुमला के डुमरी प्रखंड में सभाएं की. मुख्यमंत्री ने कहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व के अग्रणी देशों में शामिल हो गया है. उनकी नेतृत्व क्षमता के कारण ही पाकिस्तान में घुस कर उरी और पुलवामा का […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को गढ़वा के श्रीवंशीधर नगर, भवनाथपुर और गुमला के डुमरी प्रखंड में सभाएं की. मुख्यमंत्री ने कहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व के अग्रणी देशों में शामिल हो गया है.

उनकी नेतृत्व क्षमता के कारण ही पाकिस्तान में घुस कर उरी और पुलवामा का बदला लिया गया. उग्रवाद के खिलाफ भी मोदी सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए उसे जड़ से खत्म कर दिया है. झारखंड में भी उग्रवाद पूरी तरह से सफाई की ओर है. आज विकास की नयी परिभाषा लिखी जा रही है.
आजादी के बाद पहली बार घरों में पानी और खेतों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करायी जा रही है. पलामू प्रमंडल में 159 करोड़ रुपये की लागत से सोन पाइपलाइन पेयजल आपूर्ति योजना की आधारशिला रखी गयी है. सड़क पुल-पुलिया का निर्माण तेजी से हुआ है. गांव, प्रखंड व जिला से लेकर देश-प्रदेश तक कनेक्टिविटी बढ़ गयी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि डर की वजह से चोर और भ्रष्टाचारी एक होकर गठबंधन कर रहे हैं. उनको पता है कि मोदी सरकार में वह बचेंगे नहीं. अभी भी उनमें से कुछ जेल में है और कुछ बेल पर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी आम गरीब को प्रधानमंत्री के रूप में देखना पसंद नहीं करती है.
उनको केवल एक खानदान में ही प्रधानमंत्री दिखता है. झारखंड में लालटेन बुझ चुका है. सभी घरों में बिजली जल रही है.चोर, भ्रष्टाचारी और गरीबों का हक छीनने वाली, गाय का चारा खाने वालेऔर झारखंड की अस्मिता बेचने वाले दल मोदी हराओ का नारा लगा रहे हैं. कांग्रेस और झामुमो ने जल, जंगल व जमीन का नारा देकर आदिवासियों को गुमराह करने का काम किया है.
इसके ठीक उलट भाजपा सरकार ने विकास की राजनीति की. अमन, चैन, शांति व भाईचारा का माहौल बनाया. भ्रष्टाचार कम किया. पलायन रोका. भाजपा की डबल इंजन की सरकार में आज तक किसी तरह का कोई घोटाला या गड़बड़ी नहीं हुई. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि इस बार जातियों के नाम पर नहीं, भाजपा सरकार के साढ़े चार वर्षो के कार्यकाल में किये गये विकास को देख कर वोट दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें