रांची : झारखंड मुक्ति मोरचा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री के 18 अप्रैल के बयान पर प्रेस कांफ्रेंस कर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पार्टी के मोरहाबादी स्थिति कार्यालय में सुप्रियो ने कहा कि हम सीएम को आगाह कर देना चाहते हैं कि यदि सीएम ने अपनी भाषा पर संयम नहीं रखा, तो जेएमएम भी पुराने तेवर वाली भाषा में बात करेगा, जिसका इस्तेमाल हम अलग राज्य के लिए संघर्ष के दौरान किया करते थे. एेसा हुआ, तो उन्हें झेलना पड़ेगा.
Advertisement
मुख्यमंत्री ने भाषा नहीं सुधारी, तो जेएमएम भी पुरानी भाषा बोलेगा
रांची : झारखंड मुक्ति मोरचा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री के 18 अप्रैल के बयान पर प्रेस कांफ्रेंस कर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पार्टी के मोरहाबादी स्थिति कार्यालय में सुप्रियो ने कहा कि हम सीएम को आगाह कर देना चाहते हैं कि यदि सीएम ने अपनी भाषा पर संयम नहीं रखा, तो जेएमएम […]
मुख्यमंत्री ने गुमला में प्रचार के दौरान कहा था कि झामुमो कोयला व जमीन चोर है. बालू घोटाला भी किया है. सुप्रियो ने कहा कि जब कोई उनके पीएम को चोर बोलता है, तो सबको बहुत दुख होता है. उनके नेता तोड़ देंगे व जमींदोज कर देंगे जैसी भाषा बोलते हैं, तो चिंता होती है.
अब कुछ लोग गुरुजी का पता पूछ रहे हैं, खुद किसी सवाल का जवाब नहीं दे रहे. पहले चरण के बाद राज्य में दूसरे चरण वाले रांची, खूंटी, हजारीबाग व कोडरमा सीट पर चुनाव प्रचार शुरू होनेवाला है. इस दौरान भाषा का एक स्तर होना चाहिए. मतभेद उजागर हों, पर भाषा ठीक हो. लोकतंत्र की यही खूबसूरती है.
दुमका सीट के लिए गुरुजी 22 को करेंगे नामांकन
सुप्रियो ने बताया कि गिरिडीह सीट के लिए पार्टी के उम्मीदवार जगन्नाथ महतो 20 अप्रैल को, गुरुजी दुमका सीट के लिए तथा चंपई सोरेन जमशेदपुर सीट के लिए 22 अप्रैल को तथा राजमहल सीट के लिए विजय हांसदा 24 अप्रैल को नामांकन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement