Advertisement
रांची : जोनल डेवलपमेंट प्लान पर आठ जून तक शहरवासी दे सकते हैं सुझाव और आपत्ति
रांची म्यूनिसिपल की वेबसाइट पर अपलोड किया गया ड्राफ्ट रांची : राजधानी रांची के समेकित विकास के लिए जोनल डेवलपमेंट प्लान बनाया गया है. इसमें रांची के प्लानिंग एरिया को सात जोन में बांटा गया है. रांची नगर निगम ने जोनल डेवलमेंट प्लान के ड्राफ्ट को आमलोगों के सुझाव और आपत्ति के लिए रांची म्यूनिसिपल […]
रांची म्यूनिसिपल की वेबसाइट पर अपलोड किया गया ड्राफ्ट
रांची : राजधानी रांची के समेकित विकास के लिए जोनल डेवलपमेंट प्लान बनाया गया है. इसमें रांची के प्लानिंग एरिया को सात जोन में बांटा गया है. रांची नगर निगम ने जोनल डेवलमेंट प्लान के ड्राफ्ट को आमलोगों के सुझाव और आपत्ति के लिए रांची म्यूनिसिपल की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.
आठ जून तक शहरवासी इस प्लान पर अपना सुझाव और आपत्ति दे सकते हैं. आमलोगों द्वारा दिये गये सुझाव और आपत्तियों के आधार पर जोनल डेवलपमेंट प्लान में आवश्यकता अनुसार संशोधन किया जायेगा. इसके बाद नगर निगम परिषद के बैठक से इसे स्वीकृत कराकर सरकार के पास भेज दिया जायेगा. इसके बाद सरकार के अनुमोदन के बाद इसे पूरे शहर में लागू कर दिया जायेगा.
2037 तक के जरूरतों पर बनाया गया है प्लान : इस प्लान में पूरे शहर को सात जोन में बांटा गया है. हरेक जोन में सड़क, सीवरेज-ड्रेनेज, जलापूर्ति, बिजली, पार्क, सामुदायिक केंद्र, खेल के मैदान, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम, स्कूल, कॉलेज, हेल्थ सेंटर सहित अन्य सुविधाओं का आकलन किया गया है. वर्ष 2037 तक शहर की प्रस्तावित आबादी और उनके रोजगार, पीने के पानी आदि जरूरतों का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की गयी है.
मास्टर प्लान में ये हुई है गड़बड़ी
मास्टर प्लान 2037 को बनाने में शहर के कई मूलभूत चीजों पर ध्यान नहीं दिया गया है. इससे शहर के लोग भी परेशान हैं. इस प्लान के तहत अपर बाजार सहित श्रद्धानंद रोड को रेसिडेंशियल कर दिया गया है. जबकि यह पूरा क्षेत्र ही कॉमर्शियल है. इसके अलावा सर्कुलर रोड को भी आवासीय दर्शाया गया है. प्लान में शहर के कई गलियों की चौड़ाई 25 फीट दर्शायी गयी है. जबकि, वास्तव में इन गलियों की चौड़ाई आठ से 10 फीट है. इसके अलावा शहर के हरमू रोड व मेन रोड के सड़क की चौड़ाई भी बढ़ाने की बात कही गयी है. जबकि, इन सड़कों पर दशकों पहले ही भवन का निर्माण हो चुका है. ऐसे में सड़कों की चौड़ाई बढ़ानी काफी कठिन है.
ऐसे जोन वाइज आयेंगे क्षेत्र
जोन-1 : इसमें कचहरी, राजभवन, एमजी रोड, लालपुर के क्षेत्र को शामिल किया गया है.
जोन -2: इसमें कांके रोड व रातू रोड इलाके को डाला गया है. इसमें एजुकेशन हब प्रस्तावित है.
जोन -3: इसमें बरियातू रोड और मोरहाबादी के इलाके को शामिल किया गया है.
जोन -4: इसमें जुमार नदी से बीआइटी मेसरा, बूटी बस्ती के क्षेत्र को शामिल किया गया है.
जोन -5: इसमें कांटाटोली और नामकुम रोड के इलाके को शामिल किया गया है.
जोन -6: इसमें हिनू से एयरपोर्ट तक के क्षेत्र को शामिल किया गया है.
जोन -7: इसमें धुर्वा और एचइसी के क्षेत्र को शामिल किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement